भिलाई 03 अक्टूबर(सीजी संदेश)। शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय वीरा सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हीं के नाम से स्थापित स्वर्गीय सेठ बीरा सिंह अस्पताल (एसबीएस) में जनता को न्यूनतम खर्च पर डायलिसिस सुविधा प्रदान करने हेतु उन्नत एवं अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन एवं कुशल ऑपरेटर की व्यवस्था कर 3 अक्टूबर को यह सुविधा का लोकार्पण किया गया। आज इसका लोकार्पण युवा नेता एवं मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल के द्वारा फीता काटकर किया गया है। श्री बघेल ने इस अवसर पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा गरीबों का इलाज निशुल्क एवं न्यूनतम दर पर करने की सलाह दी है। ज्ञात हो कि तमाम निजी अस्पताल में डायलिसिस की फीस एक बार के लिए ₹2000 से ₹3000 तक आता है।चैरिटी के लिए स्थापित एसबीएस अस्पताल मरीजों को डायलिसिस के लिए मात्र ₹1000 शुल्क लेगा। स्व वीरा सिंह का सपना था कि वे निम्न आय वर्गों को अत्यंत सस्ते दर पर चिकित्सा सुविधा देने के लिए कैंप में एक सर्व सुविधा युक्त अस्पताल बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने भूखंड की व्यवस्था कर ली थी, लेकिन अस्पताल के निर्माण शुरू होने के पहले ही उनका दुखद निधन हो गया। अपने पिता की चाहत को पूरा करने के लिए उनके होनहार पुत्र इंद्रजीत सिंह छोटू ने बीड़ा उठाया। 3 अक्टूबर उनकी पुण्यतिथि पर सर्व सुविधा अस्पताल का लोकार्पण किया गया। इसके बाद से सस्ती और बेहतर चिकित्सा सेवा के कारण यह अस्पताल क्षेत्र में लोकप्रिय और चर्चित अस्पताल बन चुका है।सेवा के इसी कड़ी में तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आज डायलिसिस सेवा की शुरुआत की गई है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। इस अवसर पर उपस्थित शहर के तमाम बुद्धिजीवी, पत्रकारों, साहित्यकारों, ट्रांसपोर्टरों और प्रतिष्ठित नागरिकों ने इंद्रजीत सिंह छोटू को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक ने भी सभी का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य को करने के लिए आप हमेशा मुझे प्रोत्साहित किए हैं। इस अवसर पर सीजी संदेश से चर्चा करते हुए भिलाई ट्रक टेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक अंचल सिंह भाटिया ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को यूनियन बनने के बाद से लाभ मिल रहा है। स्थानीय बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए हैं। हमारा यूनियन सभी के बेहतरी के लिए कार्य कर रहा है। श्री भाटिया ने कहा कि यूनियन कन्या विवाह के समय ₹25 हजार चालक,परिचालक, सुपरवाइजर, और लिफ्टर सहित अन्य सदस्यों को भी योगदान करने की घोषणा करती है।
कार्यक्रम में गुरमुख सिंह (गब्बु), मलकीत सिंह (लल्लू), संदीप सिंह, निर्मल सिंह, जोगा राव, तासविंदर सिंह, सतवीर सिंह , भास्कर मुदलियार,सुधीर सिंह, दिलीप खटवानी, गोकुल शर्मा, टेरेंस, गोपाल खंडेलवाल, प्रभु नाथ मिश्रा, जसवीर सिंह चहल, बलजिंदर सिंह, सुखचैन सिंह, भजन सिंह, बजिंदर सिंह बिल्ला, महेंद्र सिंह पप्पी, अमित सिंह, अभिषेक जैन, उमेश सिंह, मुन्ना सिंह, रुद्रा दादा, आनंद सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।