भिलाई। एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग के अध्यक्ष के.के. झा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत करते हुए इसे समतुल्य बजट कहा है. यह बजट उद्योग जगत के लिए स्वागत योग्य है. बजट प्रदेश को प्रगति और खुशहाली की ओर ले जाएगा.
उन्होंने कहा कि बजट में नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना उन्नयन कार्य का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रों में “इंडस्ट्रियल रूरल पार्क” की स्थापना और कोर सेक्टर के उद्योगों के लिए नई औद्योगिक नीति में “बी स्पोक पॉलिसी” के लागू किए जाने से प्रदेश में औद्योगिक विकास को बल मिलेगा.
श्री झा ने कहा कि भूपेश सरकार ने पहले ही औद्योगिक क्षेत्र की जमीनों को फ्री होल्ड किए जाने, सस्ते दर पर रजिस्ट्री करने जैसी मांगों को पूरा कर दिया है. पूर्व में भाजपा की सरकार ने औद्योगिक उत्पादन को रोकने के लिए “जेम” लाया था, जिसे भूपेश सरकार पूर्व में ही हटा चुकी है और सीएसआईडीसी के माध्यम से सामग्री का परचेस कर रही है. जिससे उद्योग जगत को काफी राहत मिल चुकी है. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से उद्योगपतियों को अपना उत्पादन बेचने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है.श्री झा ने कहा कि पिछला वर्ष प्रदेश शासन के लिए काफी चुनौती भरा था. जहां केंद्र शासन से उसे जीएसटी का 15 हजार करोड़ अभी तक नहीं मिला है, वहीं धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार से समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है. कोरोना का भी उसे सामना करना पड़ा. इन सारी दिक्कतों के बावजूद सरकार ने जो बजट पारित किया है वह उद्योग जगत के लिए स्वागत योग्य है।
उद्योग जगत के लिए स्वागत योग्य बजट, प्रदेश को प्रगति और खुशहाली की ओर ले जाएगा: के.के.झा
![](https://cgsandesh.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210301-WA0122.jpg)
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment