भिलाईनगर। शिक्षा ग्रहण करके के मात्र शिक्षक बन जाने से समाज के भावी पीढ़ी का उत्थान नहीं होगा, बल्कि शिक्षक अपने सर्वांगीण विकास के लिए परिश्रम करे तो जीवन सार्थक होगा। उक्त उद्गार उदय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलिपा साहू ने दिए है। जिन्होंने कॉलेज के बिदाई व एलयुमीनी सेरेमनी में प्रथम वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों को विदाई दी।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस कार्यक्रम में छात्र अध्यापकों के द्वारा कुछ मनोरंजन के खेल गीत-संगीत का आयोजन किया गया। द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक राजेंद्र नाग को एक्टिव किंग पर्सनल चुना गया तथा कंचन को एक्टिव क्वीन पर्सन चुना गया। इस कार्यक्रम में कालेज के संचालक डीआर साहू व जवाहर लाल साहू किया। इस अवसर परअध्यापक श्रीमती बीनू विनोद, कलावती राव, दीप्ति जैन, रोमा कुर्रे, कल्पना गुप्ता, सुबोध कुमार साहू, रेशमी बानो सहित संचालन संत कुमार, संदीप, गुलप्सा व स्वाति ,आशीष शर्मा, नेहा वर्मा प्रियंका, श्रीकांत रितु, चंद्रकांति ,रूबी, हर्ष, श्रीकांत रि ऋषभ व एकता सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
उदय महाविद्यालय में मनाया गया विदाई समारोह एवं एलुमीनी मीट,,,,,, शिक्षक मेहनत करे तो विद्यार्थियों का जीवन सफल होगा : प्राचार्य
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment