भिलाई। 24 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : शासकीय आयुर्वेद औषधालय बटंग के तत्वाधान में निशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम सोमनी में किया जिसमें 165 लोगों ने चिकित्सा सुविधा प्राप्त की। लोगों ने बड़े उत्साह के साथ आयुष चिकित्सा पद्धति के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली एवं अपना इलाज करवाया। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक आयुर्वेद से जोड़ना एवं आयुर्वेद पद्धति को आगे बढ़ाना है। क्योंकि आयुर्वेद पद्धति सभी रोगों में कारगर है, विशेषकर वात, खास, श्वास, अर्श, भगंदर में कारगर है। डॉक्टर पार्वती कुर्रे ने लोगों को आयुर्वेद जड़ी बूटियों को अपनाने की सलाह दी एवं अपने आस पास पाए जाने वाले जड़ी बूटियों हर्रा, बहेड़ा, आंवला, तुलसी, नीम, मुनगा, हल्दी, अदरक एवं मसालों में पाए जाने वाली औषधियों को भी अपनाने की सलाह दी. शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा लगातार आयुष स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। इस शिविर में चिकित्सा सेवा देने डॉक्टर अनुपमा नायक, डॉक्टर अंबिका ठाकुर, उत्तम सिंह ठाकुर, जालंधर उइके, हेमलता वर्मा, अशोक वर्मा, लक्ष्मण, तुशांत वर्मा, पार्षद वीरेंद्र वर्मा, अमित वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा, अखिलेश पटेल, अमन वर्मा, रजत वर्मा आदि शामिल थे।