भिलाई तीन 31 जनवरी(सीजी संदेश)।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई 3 द्वारा आयोजित कोविड काल मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान किया है। यह सम्मान कोविड काल मे कोविड नियंत्रण , रोकथाम व बचाव मे महत्वपूर्ण भूमिका पूरी निष्ठा से करने वाले 5 चिकित्सक ,3 लैब टैक्नीशियन,3 फार्मासिस्ट, 4 स्टाफ नर्स, 3 सेक्टर सुपरवाइजर ,10ए एन एम शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम ,16 हायर ए एन एम व वेरीफायर तथा 16 नियमित गामीण स्वास्थ्य संयोजक ,5 जीवन दीप समिति के सदस्यों 1वाहन चालक व 1 लिपिक 1 नेत्र सहायक अधिकारी, 1 नान मेडिकल आफिसर ,एन एच एम के 5 सदस्य व 5आयुर्वेद अधिकारी, 3 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारियों व 3 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को महापौर निर्मल कौसरे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। मुख्य अतिथि महापौर निर्मल कौसरे ने कहा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पीडित मानवता के सेवक है इनका सम्मान करना पुण्य स्वरूप है। अध्यक्षता कर रही आर सी एच नोडल अधिकारी डा सुगम सावंत ने कहा हमारे हर विंग ने जी जान मेहनत करके तीनो लहर मे लोगों की स्वास्थ्य की सेवा की है। विशेष अतिथि एम आई सी सदस्य संतोष तिवारी ने कहा कि 2 वर्षों से देख रहा हू अपने कर्तव्य के निर्वाहन मे अपनी मूलभूत सुविधाएं भी नही ले रहे है। वास्तविक सेवा का अर्थ दूसरो के जीवन मे आशा किरण के जागने जैसे है जो स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया है। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पूरे अमले को सम्मानित करने पर आभार जताया है। कार्यक्रम मे एम आई सी.सदस्य मोहन साहू ,एम जानी , मनोज डहरिया ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढरिया, डा स्मृति पांडेय, डा प्रज्ञा सोनटेके डा विनय उपाध्याय, जिला डाटा प्रंबधक श्रीमती राखी सोनी ,आर एम ए प्रज्ञा कुशवाहा, मुरली मनोहर वर्मा, देवेन्द्र राजपूत ,हिमांशु ,अशफाक अहमद ,श्रीमती आर विश्वास श्रीमती ए दत्ता सहित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों का महापौर एमआईसी ने किया सम्मान ,,,,,,, कोविड-19 काल के तीनों लहर में किए जमकर मेहनत : सावंत

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment