भिलाई 19 जनवरी : आरोग्यवेदा होलिस्टिक मेडीसीन व स्पाईन केयर सेंटर उतई में बैंगलोर के नाड़ी विशेषज्ञ डाँ.अभिषेक सिंह द्वारा 26 लोगों का शिविर के द्वारा समस्त प्रकार के रोग व असाध्य रोगों के बारे में व उसके निदान व उपचार बताया गया।
शिविर में विभिन्न बीमारी जैसे- कब्ज, गैस, एसीडिटी, सिर दर्द, हाई व लो ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्राल, सूजन, मोटापा, शुगर, अनिद्रा, तनाव, कमजोरी, लकवा, सर्वाइकल/लंबार स्पांडिलाईसिस, झुनझुनापन, नसों का चिपकना, साईटिका, वातरोग(आर्थराईटिस) व मासिक संबंधी समस्या ईत्यादि रोग मुख्यतः देखे गये।
आरोग्यवेदा सेंटर के संचालक डाँ. प्रेमलाल पटेल ने बताया कि आगामी दिनों में इस तरह के शिविर प्रतिमाह आयोजित की जाऐगी व आयुष पद्धति जिसमें शासन द्वारा पंजीकृत आयुर्वेद, योग-प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होमियोपैथी चिकित्सक साथ ही एलोपैथी चिकित्सक आरोग्यवेदा सेंटर में समय-समय पर अपनी सेवायें देते रहेंगे।