भिलाई। दुर्ग पुलिस ने दो ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दो मरीजों की जान बचाने में फिर से कामयाब हो गई। दोपहर में 70 वर्षीय जगदीश भंभ्वानी को पल्स अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल पहुंचाई तो रात में पुलिस ने सेक्टर-6 जामा मस्जिद के इमाम के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाई। जानकारी के मुताबिक, शाम 7 बजे सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा के पास इमाम के परिजनों का फोन आया। परिजनों ने बताया कि 78 वर्षीय इमाम अजमुनुद्दीन हैदर को पहले सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो डॉ. गुरूनाथ के पास अस्पताल लेकर गए। वहां आज तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो पार्षद वशिष्ठ से परिजनों ने संपर्क किया। पार्षद वशिष्ठ ने बिना देरी किए ही ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह से चर्चा की। गुरजीत ने अपने उच्च अधिकारियों से बात कर ग्रीन कॉरिडोर के लिए समन्वय किया। रात 9.04 बजे सुपेला स्थित डॉ. गुरूनाथ के अस्पताल से रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर के लिए रेफर किया गया।
रायपुर से एंबुलेंस लाने भी बनाना पड़ा कॉरिडोर
पार्षद वशिष्ठ ने बताया कि इमाम को रायपुर अस्पताल ले जाने के लिए रायपुर से एंबुलेंस मंगवाना पड़ा। उसके लिए भी ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। ताकि भिलाई स्थित अस्पताल जल्दी पहुंच सके। रायपुर से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस को लाया गया। उसके बाद मरीज को रायपुर ले जाया गया।
इमाम के लिए पुलिस ने रात को बनाया ग्रीन कॉरिडोर, रायपुर में बेहतर उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल,,,,पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा की पहल से दुर्ग पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment