दुर्ग। 15 नवंबर : इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित श्रीगोपाल टीवी एंड फ्रिज इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुए चोरी के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। मामले में संलिप्त दो आरोपियों से पुलिस ने चोरी गए सामान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमन खत्री पिता दीपक खत्री उम्र 21 साल साकिन वार्ड 24 सिंधी कालोनी दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया की, अज्ञात आरोपी द्वारा श्रीगोपाल टी.वी. एण्ड फ़िज शॉप इंदिरा मार्केट दुर्ग के दो मंजिला दुकान में चढाकर ऊपर के शटर को तोडकर दुकान के अंदर प्रवेश कर एचपी कंपनी का लैपटॉप सैमसंग एवं आप्पो कंपनी का मोबाईल, वन प्लस कंपनी का स्मार्ट घडी, इलेक्ट्रानिक सामान किमती 45000/-रू. को चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध थारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। श् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के मार्गदर्शन में, एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) सजंय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी भूषण एक्का के नेतृत्व में चोरी गये माल मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर माल मुलजिम का पतासाजी किया जा रहा था, कि 14 नवंबर को मुखबीर की सूचना पर 02 संदेहीयो द्वारा चोरी की माबाईल को बेचने के फिराक पर नयापारा चौक में ग्राहक की तलाश कर रहा था, की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुच घेरा-बंदी कर 02 संदिग्ध व्यक्ति राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा पिता प्रेम लाल विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी वार्ड 1 पंचशील नगर दुर्ग एवं शंकर सिंह उर्फ चीकू पिता यशवंत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी घड़ी चौक राम नगर सुपेला मिले जिनसे पूछताछ करने पर श्रीगोपाल टी.वी. एण्ड फ्रिज शॉप इंदिरा मार्केट दुर्ग में रात्रि में घुसकर मोबाईल, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रानिक समान चोरी करना कबूल कर आपस में बांटवारा करना व चोरी के माल मशरूका को अपने-अपने घर से निकलकर पेश करने पर पुलिस द्वारा जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भूषण एक्का, प्र.आर.हरीशचंद चौधरी, चेतन साहू, आरक्षक खुरर्म बक्श,भीम सिंह कं, शौकत हयात खान, जी. रवि, नसीर बक्श, अनूप साहू एवं सायबर सेल का योगदान रहा।
आरोपियों के कब्जे से जप्त किये गये मशरूकाः
आरोपी गजेंद्र कुमार विश्वकर्मा से एक सैमसंग मोबाइल a80 ब्लैक कलर कीमत ₹9000, एक नग ओप्पो मोबाइल a54 ब्लू कलर कीमत 16000 रुपए, 1 नग सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल a35 ब्लू कलर कीमत ₹15000, 1 नग ओप्पो मोबाइल a50 ब्लू कलर कीमत ₹15000, एक काले कलर का हाथ घड़ी कीमत ₹2000 जप्त किया गया।
आरोपी शंकर सिंह से 1 नग ओप्पो एएसएस मोबाइल ब्लैक कलर मय चार्जर कीमत ₹20000, 1नग ओप्पो मोबाइल a50 ब्लैक कलर कीमत ₹15000, 1 नग एचपी कंपनी का सिल्वर कलर का पुराना लैपटॉप कीमत ₹15000, 1 नग इंटेक्स कंपनी का स्पीकर ब्लू कलर कीमत ₹600, 1 नग आईबॉल कंपनी का हेडफोन ₹1500, 1 ईयर फोन ₹50, एक काला कलर का थैला ₹50 जप्त कुल सामान की कीमत 1 लाख 9200 ₹ हां खा गया है।