भिलाई। 08 मार्च : भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आयुष्मान कार्ड के लिए अब लोगों को अस्पतालों के चक्कर काटने या दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी सरकार स्वयं ही आपके द्वार पर आकर आपका कार्ड बनाएगी। इस आशय का आदेश कलेक्टर द्वारा दो दिन पूर्व में ही जारी कर दिया गया है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना अंतर्गत 1 मार्च से 31 मार्च तक आपके द्वार आयुष्मान अभियान के दौरान समस्त पात्र हितग्राहियों के निशुल्क आई कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राशन कार्ड धारी हितग्राहियों एवं केंद्र द्वारा सूचित SECC हितग्राहियों को विभिन्न पात्रतानुसार वर्ष में 50 हजार एवं 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के संपूर्ण क्रियान्वयन हेतु यह आवश्यक है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाए राज्य में अभी तक लगभग 28.6% पात्र परिवारों एवं 11% हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं ।
केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण NHA नई दिल्ली के निर्देशानुसार 31 मार्च तक हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। अतः राज्य में 1 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 के दौरान आपके द्वार आयुष्मान अभियान संचालन का निर्णय लिया गया है। जिसमें चॉइस सेंटर
(CSC) के माध्यम से योजना का निशुल्क प्लास्टिक PVC आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार योजना के अंतर्गत पात्र समस्त हितग्राहियों को 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बना दिया जाना है इसमें होने वाले व्यय का वाहन नियमानुसार राज्य व केंद्र शासन द्वारा किया जाएगा।
चॉइस सेंटर पर सर्वप्रथम हितग्राही परिवार के सभी सदस्यों का पंजीयन किया जाएगा तथा सभी का पृथक पृथक निशुल्क का विधि आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। कुछ दिनों उपरांत CSC के केंद्रीय कार्यालय से हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित CSCs को प्रेषित किए जाएंगे।
CSCs द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को प्रेषित की जाएगी। हितग्राही CSCs से पुनः बायोमेट्रिक ऑथराइजेशन उपरांत पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे 1 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 के दौरान निर्माण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा इस विशेष अभियान हेतु जिला स्तर पर की जाने वाली गतिविधियां निम्न प्रकार है
1. पात्रता संबंधी जानकारी
क) केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध एसईसीसी हितग्राहियों को राशि 5 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता।
ख) राज्य शासन द्वारा जारी क्यों है अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को 50 लाख प्रति उम्मीदवार प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता।
ग) राज्य शासन द्वारा जारी अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को राशि रुपए 5 पचास हजार प्रति परिवार प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता।
जानिए कैसे होगी पूरी प्रक्रिया
इच्छुक व्यक्ति आपने निकटतम चॉइस सेंटर में निम्न दस्तावेजों एवं जानकारी के साथ जाकर कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
1. व्यक्तिगत पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड।
2. परिवार पहचान पत्र के तौर पर राशन कार्ड।
चॉइस सेंटर हितग्राही का सत्यापन योजना के आईएस प्रक्रिया के माध्यम से प्रारंभ करेगा।
चॉइस सेंटर को हितग्राही किसी भी तरह का भुगतान नहीं करेगा यह सेवा पात्र हितग्राहियों के लिए पूर्णतया निशुल्क है।
चॉइस सेंटर योजना अंतर्गत बीआईएस प्रक्रिया पूर्ण करेगा एवं आधार सत्यापन उपरांत बीआईएस अप्रूवल के लिए भेजेगा।
चॉइस सेंटर आधार सत्यापित आयुष्मान कार्ड जारी करेगा।
ऐसे ही तरह जिनको आपातकालीन चिकित्सा की आवश्यकता है वे योजना अंतर्गत पंजीकृत अस्पताल में आयुष्मान मित्र के माध्यम से निशुल्क पेपर आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
चॉइस सेंटर हितग्राही को ऑन द स्पॉट पेपर आयुष्मान कार्ड जारी करेगा जिसका उपयोग हेतु ग्राही योजना अंतर्गत निशुल्क इलाज प्राप्त करने हेतु करेगा इस सेवा के लिए जिगरा ही चॉइस सेंटर में कोई भी शुल्क भुगतान नहीं करेगा यह पूर्णता निशुल्क है।
बीआईएस प्रक्रिया के दौरान हितग्राही द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने संबंधी मैसेज प्राप्त होगा।
पेपर कार्ड में कार्ड के पीछे एक मैसेज होगा कि हितग्राही उसी चॉइस सेंटर से अपना प्लास्टिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त करेगा।
चॉइस सेंटर को प्लास्टिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने के उपरांत भी आइए सॉफ्टवेयर से हितग्राही को कार्ड एकत्र करने हेतु मैसेज भेजे जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
चॉइस सेंटर को प्लास्टिक PVC आयुष्मान कार्ड CSC के केंद्रीय कार्यालय से प्रिंट कर प्राप्त किए जाएंगे।
आयुष्मान कार्ड को संबंधित चॉइस सेंटर ओं के साथ एक यूनिट कोर्ट के माध्यम से लिंक करने की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि उसे ट्रैक किया जा सके।
चॉइस सेंटर को प्लास्टिक PVC आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने के उपरांत हितग्राहियों को मैसेज करना होगा।
चॉइस सेंटर को दो दिनांको के बीच (अधिकतम 60
दिवस) बनाए गए आयुष्मान कार्ड के अनुसार हितग्राही को सेलेक्ट कर मैसेज करने की सुविधा भी आई है सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त होगी यह सुविधा मात्र एक बार के लिए उपलब्ध होगी एवं एक मोबाइल नंबर अधिकतम मात्र की 5 परिवारों हेतु उपयोग किया जा सकेगा।
चॉइस सेंटर द्वारा हितग्राही को एन हेच ए के निर्देशानुसार बायोमेट्रिक ओटीपी ऑथेंटिकेशन या फिर किसी अन्य ऐसी प्रक्रिया जिससे कि आयुर्वेद विवादास्पद तौर पर प्राप्तकर्ता की पहचान सत्यापित हो के उपरांत प्लास्टिक कार्ड प्रदान किया जाए इस दौरान एक ओटीपी बीआईएस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा एवं एक मोबाइल नंबर अधिकतम मात्र 5 परिवारों हेतु उपयोग किया जा सकेगा।
ग्राही द्वारा चॉइस सेंटर को प्रथम बार बीआईएस उपरांत आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने पर कोई भी भुगतान नहीं किया जाना है यह पूर्णता निशुल्क है किंतु पुनः आयुष्मान कार्ड प्रिंट किए जाने या डुप्लीकेट आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने की व्यवस्था में हितग्राही को ₹15 (जीएसटी अतिरिक्त) चॉइस सेंटर को भुगतान करना होगा।