भिलाई तीन 11 जनवरी (सीजी संदेश)। भिलाई 3 चरोदा अंतर्गत कोविड वैक्ससीनेशन की बुस्टर डोज की शुभारंभ आयुक्त नगर निगम चरोदा कीर्तिमान सिंह राठौड़ ने लगाकर लोगों से अपील किए है। कोविड रोकथाम व बचाव मे अपनी भूमिका निभाए शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम भिलाई 3 व चरोदा के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि 12 दल बनाए गये थे। नगर निगम चरोदा मे 4 दलो मे कुल फ्रंट लाइन वर्कर मे 160 बुस्टर डोज लगाया गया है। 60 वर्ष आयु के ऊपर वाले 30 बुस्टर डोज लगाए है। कन्या शाला भिलाई मे हेल्थ केयर वर्कर ने 97 लोगो को बुस्टर डोज लगाया गया है। 15 वर्ष से 18वर्ष छात्र छात्राओं को कुल 53 भिलाई 3कन्या स्कूल भिलाई 3मे को वैक्सीन प्रथम खुराक लगाई गई है। उ मा शाला चरोदा मे 35 छात्र छात्राओं को वैक्सीन का टीका लगाया है। इसी प्रकार नियमित रूप से 18+ एवं 45+ओर 60+ मे प्रथम व दिव्तीय डोज मे कन्या शाला भिलाई 3 मे 170 डोज लगा है। युपीएचसी चरोदा मे 82 लोगों को टीका लगाया गया है। बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 मे एक टीम ने फ्रंट लाइन वर्कर जिसमे पुलिस विभाग के लगभग 41 लोगो बुस्टर डोज लगाया गया है। सेक्टर मेडिकल आफिसर डा स्मृति पांडेय सुपरवाइजर सैय्यद असलम एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती ए दत्ता ने विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य कर्मियों को सावधानी बरतने ओर सैनेटाइजर कर लोगो को कोविड एप्रो बैहिवियर का पालन को कहा गया ।
आयुक्त ने बूस्टर डोज लगाकर किया शुभारंभ,,,,,, पुलिस कर्मचारियों सहित हेल्थ वर्कर फ्रंट लाइनों को लगा
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment