भिलाई। सपने तो सभी देखते हैं लेकिन जो सपना को साकार करें उसे कर्म योद्धा कहते हैं। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर ने भी एक सपना बुना था जो 3 अक्टूबर को पूरा होने जा रहा है। शहर में सेठ वीरा सिंह हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा रहा है। शहर में ऐसे तो कई प्रसिद्ध हॉस्पिटल संचालित हैं लेकिन इन हॉस्पिटलों से एसबीएस हॉस्पिटल की अलग पहचान होगी। यहां रियायत दर पर इलाज सहित अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा जायेगा। आम जनमानस के लिए 25 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल बनकर तैयार है इस अस्पताल में जाने-माने विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी की पहचान प्रदेश मे ट्रांसपोटिंग के लिए जाना जाता था लेकिन अब सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत चिकित्सा के क्षेत्र जाना जावेगा।पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू समाज सेवा को लेकर कंपनी की परंपरा को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। करोना काल में चिकित्सा व अन्य जरूरतों के लिए उनके पास आने वालों को उन्होंने कभी निराश नहीं किया शैक्षणिक संस्थाओं को भी समय-समय पर मदद करते रहे हैं, खेल गतिविधियों के माध्यम से भी शहर के खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने में उम्मीदों से बढ़कर काम किया है। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि एसबीएस हॉस्पिटल का शुभारंभ 3 अक्टूबर को सेठ वीरा सिंह की स्मृति में होने जा रहा हैं। यह हॉस्पिटल नो प्रॉफिट नो लॉस की सोच के साथ लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करेगा। फिलहाल 25 बिस्तर का है आने वाले समय मे इसका विस्तार किया जावेगा। सभी सुविधाएं एक छत के नीचे होगी। सामान्य ऑपरेशन, सिजेरियन डिलीवरी ,बच्चों का समुचित उपचार, एवम ट्रामा सेंटर की सुविधा रहेगी। अच्छे और अनुभवी चिकित्सकों की टीम हर वक्त हॉस्पिटल में मौजूद रहने से लोगों को त्वरित उपचार मिलेगा। श्रमिक बहुल क्षेत्र होने के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकेगी।
आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराएगी एसबीएस हॉस्पिटल : इंद्रजीत,,,,विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ , 3 अक्टूबर को शुभारंभ
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment