भिलाई। 03 जनवरी : आज 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र छात्राओं को 3जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान शासन प्रशासन की ओर से प्रारंभ किया गया कलेक्टर सर्वेशवर भूरे व एस डी एम विपुल गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गंभीर सिंह ठाकुर व टीकाकरण अधिकारी डा बंजारे बीएम ओज पाटन डा आशीष शर्मा के निर्देश मे चरोदा मे तीन स्कूलों मे 1035 हितग्राहियों का लक्ष्य दिया गया था आयुक्त नगर निगम कीर्तिमान सिंह राठौड़ ने बताया कि को वैक्सीन सुरक्षित है बढते कोविड के संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण एक बचाव का साधन है बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कन्या उ मा शाला भिलाई 3मे 390छात्र छात्राओं को टीकाकरण लगाया गया 117 कन्या उ मा शाला मे टीकाकरण लगाया गया उ मा शाला देवबलोदा मे 157 छात्रो को टीकाकरण किया गया है डा स्मृति पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतेजाम किये गये स्कूल मे टीकाकरण के विपरीत प्रभाव से बचाने एम्बुलेंस ओर एईएफआई किट रखा गया है निगरानी कक्ष बनाया गया है कि सैय्यद असलम ने बताया कि सम्पूर्ण टीकाकरण के बाद छात्र छात्राओ ओर स्वास्थ्य कर्मियों व स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने गुब्बारे छोडकर जिन लोगो ने टीका नही लगाए है उन्हें वैक्सीन लगाने अपील करते हुए आसमान मे तीन रंगो का गुब्बारा छोडे है स्कूलों के प्रिंसिपल टी एस सिंहा, सरिता लिखारे, अतुल काम्बले, सभी नोडल शिक्षक, सिटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज, श्रीमती ए दत्ता व श्रीमती आर विश्वास मुरली मनोहर, देवेंद्र राजपूत, यशवंत साहू, मीरा साहू,चम्पाकली सोनी, दुर्गेश शिवहारे, स्मिता बागडे हिमांशु सूर्य वंशी सभी वैक्सीनेटरो व स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग रहा।