भिलाई। 16 अक्टूबर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवरात्रि के पुनीत अवसर पर जीवन में नई शुरुआत हेतु शांत मन जीवन की शक्ति विषय पर दस दिवसीय शिविर का आयोजन प्रातः 7 से 8 तथा संध्या 7:30 से 8:30 बजे तक हिंदी एवं इंग्लिश में सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में रहेगा।
साथ ही बच्चों के लिये डिवाइन ग्रुप की क्लासेस जो कि अभी तक हफ्ते में दो दिन ऑनलाइन मोड़ में चल रही थी अब रविवार से ऑफलाइन प्रातः 8:30 से 9:30 तक रहेगी। जिसमे नए बच्चे भी आ सकते है। भिलाई सेवाकेन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने चैतन्य देवियों की झांकी का आध्यात्मिक संदेश जन जन तक पहुंचाकर इसे सफल बनाने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के प्रत्येक सदस्य को सह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया को खुशी, शांति, प्रेम, सकारत्मकता, आपसी सौहाद्र एकता की रौशनी फैलाने का माध्य्म होना चाहिए।