भिलाई 21 अगस्त (सीजी संदेश)। अभी तक आपने बाइक रैली, कार रैली ही सुनीं होंगी। लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर माइलस्टोन अकेडमी में अनोखा आयोजन किया गया। स्कूल में ध्वजारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद अनोखी बस रैली निकाली गई जो बच्चों और लोगों के लिए विशेष आकर्षण रही।माइलस्टोन अकेडमी में आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए विद्यार्थियों के साथ साथ पूरे माइलस्टोन परिवार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया। छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने कई अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां भी दीं। बारिश की बूंदों के बीच बच्चों ने खूब जश्न मनाया।सुंदर सजावट के साथ निकाली बस रैलीआजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्कूल में इस बार विशेष आकर्षण बस की रैली रही।
बरसते पानी में बच्चों और पूरे माइलस्टोन परिवार का जोश उत्साह और उनका आनंद बस की रैली के दौरान देखा जा सकता था। बस की सुंदर सजावट, बच्चों द्वारा बोले जाने वाले नारे, सड़कों पर आम जनता का जोश सब कुछ देखने लायक था। छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों के बीच पूरे साथ जोश के साथ आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया।माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. श्रीमती ममता शुक्ला ने सभी स्टूडेंट्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर इसी जोश के साथ देश की शान को आगे बढ़ाएं। इस मौके पर माइलस्टोन अकेडमी की एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला, प्राचार्या सरोज नायक ने विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे माइलस्टोन परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।