भिलाई। 12 जुलाई : महामाया समिति देवबलोदा द्वारा महामाया परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर पार्वती कुर्रे समाजसेविका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किया गया। डॉ पार्वती कुर्रे ने कहा अपने आसपास के वातावरण में हरियाली एवं स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। अपने आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ लगाए एवं संरक्षण करें।
वृक्षारोपण में महामाया समिति के
के वेंकट राव, वी नागराजू, एम जनार्दन राव, बी संतोष कुमार, जी रामू, जी अपन्ना, पंडित आनंद दुबे, जी व्हाय राजू, आनंद राव बैगा,
बिंदा यादव, कविता यादव, विमला यादव, विमला पूरी, निकिता, नम्रता गजभिए, नीलू यादव और श्रीनू राव, महेश्वर कुर्रे, निर्मला सिंह, फूल कली मांडले और ग्राम के लोग उपस्थित रहे।