भिलाई। 09 अक्टूबर : दुर्ग पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी मनोज देवांगन आईपीएल क्रिकेट के दौरान मुंबई इंडियन एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में रुपए पैसे का दांव लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ाया। पुलिस ने उसके कब्जे से 28,600 एवं एक नग मोबाइल कुल कीमती 33,600 जप्त करने के साथ ही लगभग 2 लाख रुपए का हिसाब-किताब भी बरामद क्या है। पुलिस अब उसे मास्टर आईडी उपलब्ध कराने वाले शंकर नगर के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है जो कि छापा कार्यवाही की सूचना मिलते ही फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 8 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज देवांगन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच पर स्टार्टबुक-247 एवं सूरज विनर आईडी के माध्यम से आईपीएल मैच पर पैसे का दाव लगाकर सट्टा खिला रहा है। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए पता गिल कांप्लेक्स के पास सिंधी कॉलोनी दुर्ग में रेड किया, जहां घटनास्थल में एक व्यक्ति आईपीएल सट्टापट्टी में लिप्त था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज देवांगन पिता संतोष देवांगन उम्र 24 वर्ष कुटेला भाटा सतनामी पारा के पास दुर्ग का रहने वाला बताया। जिसके से 28,600 रुपए नगद, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल 5000, एक पैसे का हिसाब किताब रखने वाला कागज कुल 35,600 रुपए जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। आरोपी मनोज देवांगन को मास्टर आईडी से जुआ खिलाने वाला तथा आईडी उपलब्ध कराने वाला शंकर नगर का मुख्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है उपरोक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिंह, आरक्षक प्रशांत पाटणकर, मनोज अग्निहोत्री एवं नवीन यादव की विशेष भूमिका रही।