भिलाई 15 मार्च( सीजी संदेश)।आईजी कार्यालय में आज जनदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था। जहां विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्या से आईजी ओपी पाल को अवगत कराएं। आईजी ओपी पाल ने आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समस्या का निदान भी किए हैं। श्री पाल ने कहा कि जनदर्शन में लोग अपनी खुलकर समस्या सीधे मुझ तक पहुंचाते हैं एक तरह से यह न्याय का भी रास्ता कहा जा सकता है। कई बार पीड़ित पक्ष पुलिस अधिकारी की समस्या को बताने मे संकोच करते हैं। जनदर्शन के कार्यक्रम लगातार जारी है। श्री पाल ने आज पुलिस से संबंधित आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रातः 11 बजे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। जनदर्शन में कुल 15 आवेदनकर्ताओं द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के समक्ष अपनी समस्यायें रखी गई।जनदर्शन में प्राप्त अधिकांश आवेदन जमीन बंटवारा संबंधी, आपसी लेन-देन एवं पारिवारिक मामले से संबंधित थे। पुलिस हस्तक्षेप योग्य अपराधों में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तत्काल फोन के माध्यम से संबंधित पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये है। समस्या के आवेदन को समय-सीमा निर्धारित कर प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
आईजी कार्यालय में लगा जनदर्शन,,,,, आम जनमानस ने रखी अपनी समस्या,,,,, समस्याओं का तत्काल हुआ निराकरण,,, ज्यादातर जमीन विवाद पैसे के लेनदेन का मामला : पाल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment