भिलाई। 26 फरवरी : असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वारा दुर्ग शिवनाथ टोल प्लाजा के प्रबंधक से मुलाकात कर 26 फरवरी को कुछ दिनो पहले फास्ट्रेक अनिवार्य कर दिए जाने के कारण टोल में कार्यरत कामगारों की छटनी होने के संबंध में चर्चा कर वहां के कार्य कामगारों को ना हटाने की बात कही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें कार्य से हटाया गया तो मजदूरों के हित में मजदूर कांग्रेस कमेटी टोल नाके पर फास्ट्रेक का विरोध कर प्रदर्शन करेगी इस दौरान असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस जिला दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह, नौशाद अंसारी, भिलाई जिला अध्यक्ष लखपति सोना, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन गभने, मोहन रामटेके, महेश रामटेके, नितेश लाउत्रे आदि उपस्थित थे।