भिलाई। 16 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : जिले में लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायते प्राप्त हो रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन.मीणा के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के मागदर्शन में थाना प्रभारी पुलगांव द्वारा एक टीम गठीत कर अवैध शराब तस्करो एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो पर सतत निगाह रखी जा रही थी कि इसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई है कैलाश कुमार पारधी पिता जहर सिंह पारधी उम्र 39 वर्ष पता शासकीय स्कूल के पास ग्राम दमोदा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ.ग.) अपने मोटर सायकल मे भारी मात्रा मे शराब रखा हुआ है बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त आरोपी को उसके घर की बाडी मे अवैध शराब बिक्री करने के लिये रखा पकडा गया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में रखे 32 पौवा देसी मसाला शराब प्रत्येक में 180ml भरी 5.760ml कीमती 3520/रुपए तथा एक पुरानी मोटर सायकल कीमती 10000/रू. जुमला कीमती 13520/रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पुलगांव मे अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। अग्रीम कार्यवाही थाना पुलगांव से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक हरीश साहू, प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा, आरक्षक सर्वेश प्रजापति, जीतेश यादव, लव पाण्डेय, शोभित सिन्हा, अलाउददीन, हीरामन साहू की सराहनीय भूमिका रही।