दुर्ग। 05 नवम्बर, 2022, (सीजी संदेश) : पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में चाैकी पदमनाभपुर क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित आहता, सार्व जनिक स्थान पर शराब पीने वालाे पर कार्यवाही करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वैंकर के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए 04 नवंबर काे चाैकी पदमनाभपुर प्रभारी उप निरीक्षक राजीव तिवारी एवं चाैकी के स्टाफ की टीम गठित किया गया जो मुखबिर की सूचना पर धनोरा अंग्रेजी व देशी भटटी, पाेटिया देशी शराब भटठी में एवं पाेटिया देशी रोड किनारे के पास अवैध रूप से संचालित।आहता पर रेड किया गया जहां पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे और कुछ लोग उनको शराब पीने के लिए सामाग्री उपलब्ध करा रहे थे शराब पीने वाले 10 लोगो एवं शराब पिलाने वाले 10 लोगो के खिलाफ क्रमंशः 36(च)आबकारी अधिनियम व 36(सी) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया बाद सभी आरोपीगणों का पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।