भिलाई 18 जनवरी (सीजी संदेश)प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र के द्वारा संपदा न्यायालय के आदेशानुसार डिक्री पारित आवास बंगला EQ-3 Type क्रमांक 1A/23/सेक्टर-4 को खाली करा कर सील कर संपदा न्यालय को सौपा गया । उक्त बंगला अवैध कब्जेधारी द्वारा पिछले दो वर्षों से कब्जे में लेकर रखा था ।विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण करके अवैध कब्जेधारिओ मकानों में दबिश देकर मकान खाली करवाया जा रहा है ।साथ ही नेवई क्षेत्र में भी जमीनों पर निर्माण करने वाले कब्जो को तोड़ा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर कब्जेधारिओ और भू माफियाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा । अवैध कब्जे धारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा कार्यवाही जारी रहेगा ।
अवैध कब्जे धारियों से बांग्ला को कराया मुक्त,,,,, भिलाई इस्पात संयंत्र के संपदा विभाग ने की कार्रवाई

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment