भिलाई। 25 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : अलग अलग स्थानो से मोबाईल व ट्रक की बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशो को खुर्सीपार पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी मोबाइल और बैटरी अप आने की फिराक में थे जिसकी भनक पुलिस को लग गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी०एन० मीणा के निर्देशन पर शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी को सम्पत्ति संबंधि अपराधो पर त्वरित निराकरण करने एवं चोरो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन पर खुर्सीपार पुलिस द्वारा लगातार ऐसे चोर, गुण्डा बदमाश पर सतत निगरानी रखी हुई है। की आज दिनांक 25.02.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि दुर्गा मंच जोन 02 खुर्सीपार मे श्याम रेड्डी नाम का व्यक्ति एक विवो कंपनी का मोबाईल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है, कि सूचना पर तत्काल खुर्सीपार पुलिस मौके पर जाकर।घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकडा जिसे कडाई से पूछताछ करने पर अपना नाम श्याम रेड्डी पिता उमापति रेड्डी उम्र 20 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पास मिनी माता नगर खुर्सीपार का रहने वाला बताया। तथा उक्त मोबाईल को तेलीबांधा रायपुर से चोरी करना स्वीकार किये कि आसमानी रंग का विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रुपये को जप्त किया गया है। इसी तरह आज दिनांक 25.02.2022 को ही सूचना
मिली कि नंदगईया पारा खुर्सीपार में प्रीतम साहू नाम का व्यक्ति ट्रक की बैटरी को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है, कि सूचना पर तत्काल खुर्सीपार पुलिस मौके पर जाकर घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकडा जिसे कडाई से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रीतम साहू पिता छबिराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी नंदगईया पारा खुर्सीपार का रहने वाला बताया। तथा उक्त 90 ए एच अल्फा कंपनी की बैटरी कीमती 6,000 को रायपुर से चोरी करना स्वीकार किये। उक्त दोनो आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 41 (1+4) जॉफौ/379 भादवि का पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, उप निरीक्षक महेन्द्र जय सिंह आरक्षक राकेश चौधरी, डी0 प्रकाश एवं सिविल टीम आरक्षक सत्येन्द्र मढरिया, अरविन्द मिश्रा, एवन बंछोर की विशेष भूमिका रही।