भिलाई। 27 फरवरी : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, के प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी का आगमन भिलाई के अनेक कार्यक्रमों में हुआ। खुर्सीपार, पावर हाउस, नंदनी रोड, छावनी और एसीसी चौक पर अनेकों जगह श्री जोगी का स्वागत हुआ उसके बाद शाम 7:00 बजे अपने समर्थक संजय गुरु पंच के दादा स्वर्गीय बिहारी लाल साहू के निवास पहुंच कर परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। स्वर्गीय बिहारी लाल साहू के अनेक सामाजिक कार्यों को याद करते हुए अमित जोगी ने कहा के उनके मृत्यु पूर्व उनके द्वारा कबीर पंथ के राष्ट्रीय संत असंग देव साहेब के दो दिवसीय कार्यक्रम में उनका सबसे अहम योगदान रहा था। उसके बाद अमित जोगी अपने समर्थकों के साथ जामुल के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, के कार्यालय पहुंचे जहां पर उनका जोशीला स्वागत अजीत जोगी युवा मोर्चा के संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय और सैकड़ों साथियों के द्वारा किया गया उसके बाद एसएससी सीमेंट प्लांट में हुए कर्मचारी यूनियन के चुनावों में प्रगतिशील कर्मचारी संघ के जीत कर आए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व सचिव तथा पूरी कार्यकारिणी को उन्होंने बधाई दी साथ ही फूलों का हार पहना कर उन को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी। अमित जोगी ने शुभकामनाएं देते हुए यूनियन के पदाधिकारियों से श्रमिकों व कर्मचारियों के हित में काम करने का संकल्प दोहराया कार्यक्रम का संचालन संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने किया तथा आभार प्रदर्शन पार्षद युवराज वैष्णव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष जहीर खान, विनय साहू, कमल गिरी, प्रेम साहू, विकास मिश्रा, पूरन साहू, रेहान अंसारी, अनिरुद्ध वर्मा, सोनू नवरंगे, अमन नारंग, गौरव यादव, आशिक हुसैन, आशीष मिश्रा आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे उसके बाद अमित जोगी का काफिला छावनी में हो रहे रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने छावनी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के खेल ग्राउंड पहुंचा इस रात्रि कालीन स्पर्धा में मुख्य अतिथि के तौर पर अमित जोगी शामिल हुए यहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया अमित जोगी खुर्सीपार और पावर हाउस की टीमों से मिलते हुए दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं दी फिर मंच पर पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलो में अपार संभावनाएं हैं लेकिन यह देखते हुए काफी दुख होता है की मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी के द्वारा रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना हुई परंतु आज छत्तीसगढ़ के रणजी टीम में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को खेलों में पिछड़ना पड़ता है वही बाहर से आकर छत्तीसगढ़ रणजी में खिलाड़ी सम्मिलित होते हैं यह बहुत ही दुखद है। जोगी ने कहा की पहली बार मैंने छावनी प्रीमियर लीग में आकर यह अनुभव किया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को निचले स्तर से निकालकर बड़े प्लेटफार्म के लिए तैयार करने की मंशा भिलाई के युवाओं में है मैंने आते ही मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की बड़ी तैल चित्र को देखते ही यह महसूस किया कि यहां छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल तले हम सब छत्तीसगढ़ के युवाओं को आगे बढ़ाने की मनसा की वजह से ही छावनी प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया है मैं सभी आयोजन कर्ताओं को शुभकामनाएं और ह्रदय से बधाई देता हूं।
उसके बाद अमित अजीत जोगी अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष जहीर खान, रमाशंकर अजगले, हेमंत नेताम, कमल गिरी, अनिरुद्ध वर्मा, प्रेम साहू, रेहान अंसारी, व्यास नारायण, हाउस लीज संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र परगनिया के साथ अचानक रात 9:00 बजे सेक्टर 7 में रहने वाले बीएसपी कर्मी स्वर्गीय कार्तिक राम ठाकुर के निवास में पहुंचे। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा आदिवासी कर्मी स्वर्गीय कार्तिक राम ठाकुर के मेडिकल अनफिट होने के उपरांत उनके परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दिए जाने को लेकर भिलाई में 40 दिनों से अधिक समय से परिवार व समाज के द्वारा उनके शव को जब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दिए जाने को लेकर अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही गई और परिवार इस विषय को लेकर आंदोलनरत रहा उस परिवार के मुखिया स्वर्गीय कार्तिक राम ठाकुर के शव को प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए बिना परिवार की सहमति लिए उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया यह बहुत ही परिवार और समाज के लिए कष्टदायक है। अमित जोगी ने जल्द ही इस विषय पर जिलाधीश दुर्ग के साथ बैठक करने तथा उसके साथ साथ केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व सेल चेयरमैन के साथ चर्चा करने की बात कही पूरे भारत में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर इस तरह के कष्टदायक प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती जिस तरह भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रबंधन अपनाता है अनुकंपा नियुक्ति सहानुभूति के तौर पर कर्मी के पात्र पारिवारिक सदस्य को दी जाती है उन्होंने कहा किस काल खंड में इस तरीके की अमानवीय नियम व कानून बनाए गए यह भी देखना पड़ेगा साथ ही अगर प्रबंधन अनुकंपा नियुक्ति देने में हिल हवाला करता है तो इसके खिलाफ परिवार को न्यायालय की शरण भी लेनी चाहिए जोगी ने कहा कि मैं हर तरह से परिवार के साथ हूं मेरे आदिवासी समुदाय के द्वारा छत्तीसगढ़ की भूमि को फैक्ट्रियां लगाने और हमारे ही खनिज संसाधन का दोहन कर भारत के विकास में हम योगदान करते रहे हैं उसके बाद भी आदिवासी समुदाय की अनदेखी करना शासन और प्रशासन को भारी पड़ेगा। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल से भी आग्रह करूंगा कि इस पर स्वयं संज्ञान लेते हुए एक आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने और स्वर्गीय कार्तिक राम ठाकुर के शव को बिना परिवार के सहमति लिए अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। अमित अजीत जोगी ने स्वर्गीय ठाकुर की धर्मपत्नी श्रीमती आसन ठाकुर और उनके तीनों पुत्रों से लगभग ढाई घंटे उनके इलाज से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि हम सब आपके साथ हैं प्रबंधन को अनुकंपा नियुक्ति देना ही पड़ेगा।