भिलाई। ईदुलफितर की नमाज मर्कजी मस्जिद पावर हाउस कैम्प न 2 मे आज शासन की गाइड लाइन अनुसार अदा की गई । मर्कजी मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी सैय्यद असलम ने बताया कि इमाम हाफिज कासिम ने ईद की नमाज अदा कराई। मुल्क के तरक्की ओर अमन खैर की दुआ मांगी गई। सदर मोहम्मद असलम, नायब सदर इमामुद्दीन पटेल ओर सेक्रेटरी सैय्यद असलम ने बताया कि हाफिज साहब ने जिले मे वैश्विक महामारी के जड से मिटाने ओर पूरे विश्व के इंसानियत को इस बीमारी से बचाने अल्लाह से अजीजी के साथ फरियाद लगाई गई। इमाम कासिम बस्तवी ने कहा हम सब अपने गुनाहों (पाप) से तौबा करते है। हमारे कुसूरो को माफ कर इस वबा (महामारी ) से अल्लाह पूरी इंसानियत की हिफाजत कर लोगों की जिंदगी मे बरकत अमन खैर लाए। आपसी मोहब्बत पैदा फरमाकर भाईचारे की जिंदगी व्यतीत करे।
अमन, चैन,करोना महामारी से मुक्ति के लिए मांगी गई दुआएं,,,शासन के गाइडलाइन अनुसार मनाया जा रहा है ईद उल फितर का त्योहार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment