भिलाई। 01 अगस्त : आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है। इस बात को एक बार फिर सच साबित किया है युवक जयन ने, करोना काल में लोगों को अगर सबसे ज्यादा किसी वस्तु के लिए परेशानी हुई है तो वह है राशन के सामानों की। लोगों को राशन के लिए लंबी लंबी लाइन में लगे हुए देखा। अचानक हुए लॉकडाउन में जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई ऐसे में कुछ कर गुजरने की तमन्ना ने जन्म दिया इस विचार को की कैसे लोगों को राशन के लाइन से मुक्ति दिलाया जाए।
आज भी लोगों के मन में हमेशा यह भय समाया रहता है कि हम जो ग्रोसरीज दुकानों से ला रहे हैं, क्या वह 100% प्योर है? संक्रमण से मुक्त है? इन्हीं सब बातों पर गौर करते हुए जयन ने इस आइडिया को मूर्त रूप दिया, और एक ऐप डेवलप किया जिसका नाम रखा oyepra जिसके माध्यम से सस्ते दरों में घर-घर राशन पहुंचने के साथ फूड आइटम्स भी पहुंचाया जा सके। इस सपने को पूरा करने में पूरे 6 महीने का समय लिया भिलाई दुर्ग रायपुर और अन्य शहरों के थोक एवं मंडी व्यापारियों से संपर्क कर सबसे कम दामों में अच्छे से अच्छा सामान पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की।
इस परिकल्पना को साकार करने वाले जयन ने बताया कि यह oyepra ऐप बहुत ही ज्यादा यूनिक है अभी तक ऐसा कोई ऐप मार्केट में नहीं है। जैसे जोमैटो स्विगी फूड डिलीवरी करता है वैसे ही हमारा oyepra काम करता है लेकिन इसमें यह बात अलग है कि यह ना सिर्फ फूड डिलीवरी करता है बल्कि ग्रोसरीज भी डिलीवर करेगा। दोनों का प्लेटफार्म अलग बना हुआ है और हम फूड और ग्रोसरीज दोनों अलग-अलग डिलीवर कर सकते हैं। कस्टमर हमारे oyeप्रा ऐप के द्वारा किसी भी रेस्टोरेंट से फूड मंगा सकते हैं और ग्रोसरीज आइटम हम खुद अपने शॉप से डिलीवर करेंगे। जो कि शॉप नंबर 282, सेक्टर 10, जोनल मार्केट में स्थित है। ग्रोसरीज आइटम्स हम 15 अगस्त से होम डिलीवरी करना शुरू करेंगे। अभी कस्टमर स्वयं यहां आकर खुद भी सामान की खरीदारी कर सकते हैं। अभी हमारे पास 3000 से ज्यादा ग्रोसरीज आइटम है आगे चलकर और भी आइटम्स हम ऐड करने वाले हैं। हम क्वालिटी पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं साथ ही इस क्वालिटी के साथ ऐसे प्राइस में भिलाई दुर्ग कहीं पर भी आपको ये आइटम्स नहीं मिलेंगे हम सबसे ज्यादा काम इसी विषय पर कर रहे हैं कि आपको कम से कम दाम में अच्छी से अच्छी वस्तुएं उपलब्ध करा सके। उसमें यह भी सबसे बड़ी बात होगी कि कुछ खास वस्तुओं पर हम फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा दे रहे हैं। इस करोना काल में आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी हमारे शॉप से जो भी बॉक्स डिलीवर होगा वह पूरी तरह सेनीटाइज होगा और हमारे डिलीवरी बॉय भी टेंपरेचर चेक कराने के बाद पूरी तरह से सेनीटाइज होकर ही किसी के भी घर में डिलीवर करने के लिए जाया करेंगे। ग्रोसरीज आइटम एक घंटे के भीतर आपके घर तक पहुंच जाएंगे और फूड आइटम भी हम कोशिश करेंगे कि आधे घंटे से पहले ही आपके घर पहुंच जाएं। भिलाई दुर्ग के करीब 300 रेस्टोरेंट से अभी हमारा टाइअप है, आने वाले दिनों में बढ़ाकर 600 और रेस्टोरेंट से टाइअप करने का प्लान है। जिससे लगभग 1000 रेस्टोरेंट्स हमसे जुड़ जाएंगे। हमारे oyepra ऐप के थ्रू आप जिस किसी भी रेस्टोरेंट्स से खाना मंगाना चाहते हैं आप मंगा सकते हैं डिलीवरी करने के लिए हमारा ही डिलीवरी ब्वॉय उस रेस्टोरेंट्स से आपका ऑर्डर लेकर के आएगा। हम अच्छी क्वालिटी और कम प्राइस में सामानों की डिलीवरी करेंगे। यही हमारा मोटो भी है कि कम दाम में अच्छी क्वालिटी का माल हम लोगों तक पहुंचाएं।