भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आयोजित मुक्ति पखवाड़ा का समापन आज हाउसिंग बोर्ड में किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भिलाईवासियों समेत श्रीराम भक्त शामिल हुए जिसके चलते हाउसिंग बोर्ड चौक के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो उठा। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में निगम की भ्रष्टाचारी सरकार और झूठे महापौर के कार्यकाल से मुक्ति मिलने पर समस्त भिलाई को बधाई दी। वहीं समिति द्वारा इस जनजागरण के अभियान को मिले भारी जनसमर्थन पर सदस्यों द्वारा भिलाई की सम्मानित जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाया गया कि जब भी संगठित भिलाई समाज पर किसी की बुरी नजर पड़ेगी, श्रीराम जन्मोत्सव समिति हमेशा उसका रास्ता रोकने के लिए मैदान में खड़ी मिलेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात आय़ोजन स्थल पर सुंदरकांड की चंद पंक्तियों के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जयकारे लगे। समिति द्वारा इस अभियान के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भिलाई जिसे हम सभी मिनी भारत का एक स्वरूप मानते हैं, यह गत दो वर्षों से भ्रष्टाचार और गुण्डाराज का गढ़ बन चुका है। जिसे झूठे महापौर का संरक्षण प्राप्त है। यह भिलाई जो विश्व में अपनी पहचान बनाए हुए हैं, वह पहचान पिछले दो वर्षों से धूमिल होती जा रही है। इस धूमिल छवि को बदलने और ऐसे भ्रष्टाचारियों से भिलाई को मुक्ति दिलाने के लिए समिति ने यह अभियान चलाया, जिसे भिलाईवासियों का पूरा सहयोग मिला। समिति के जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू ने सभा को संबोधित करते हुए उपस्थितजनों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस आय़ोजन को सफल बनाया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थितजनों को एक और बधाई प्रेषित की, जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना के खिलाफ जंग में किया गया अथक प्रयास है। उन्होंने कहा कि भिलाई के लिए आज एक बहुत बड़ा दिन है जब शहर भ्रष्टाचार और गुण्डाराज के मुक्त होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भिलाई हमेशा से ही प्रगतिशील रहा है लेकिन पिछले दो वर्षों से प्रगति की गति थम सी गई है। जिसका एकमात्र कारण निगम की भ्रष्टाचारी सरकार और उसके झूठे मुखिया हैं। श्री साहू ने कहा कि भिलाई आखिरकार इनसे मुक्त होने जा रही है जो कि प्रत्येक नागरिक के लिए हर्ष का विषय है। समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने भिलाई की जनता को प्रणाम करते हुए जयश्रीराम के नारे लगाए। उनके साथ जनता स्थानीय लोगों ने भी स्वस्फूर्त होकर उनका साथ दिया जिससे पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज भिलाई बधाई की पात्र है क्योंकि अब वह अन्याय से मुक्त होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस युवा सोच को जनता ने कुछ अच्छा करने का मौका दिया था, आखिरकार उसके झूठ, गुण्डागर्दी और भ्रष्टाचार से जनता को मुक्ति मिलने जा रही है। श्री पाण्डेय ने कहा कि भिलाई की जनता ने जब भी एक सशक्त जनप्रतिनिधि को विकास की बागडोर सौंपी तो भिलाई ने हमेशा उपलब्धि हासिल की। आज भिलाई में शिक्षा के क्षेत्र का सबसे बड़ा संस्थान आईआईटी खुलने जा रहा है तो वहीं तकनीकी विवि, हेमचंद यादव विवि, सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल जैसे कई महत्वपूर्ण संस्थान भी यहां है। शहर के विकास में अहम माने जाने वाली अधोसंरचना के रूप में आज शहर में अण्डरब्रिज से लेकर ओवरब्रिज, केनाल रोड औऱ न जाने कितने उद्यान और तालाब निर्मित हो चुके हैं। लेकिन पिछले दो वर्षों में भिलाईवासियों ने सिर्फ और सिर्फ धोखा पाया है वो भी एक युवा महापौर से, जिन्होंने केवल दूसरें के कार्यों का फीता काटने को ही अपना विकास कार्य मान रखा है। ये वही लोग हैं जिन्होंने परिवर्तन के नाम पर भिलाई की भोलीभाली जनता को केवल ठगा है, उनके विश्वास को ठेस पहुंचाई है और भिलाई के विकास की गति को रोका है। जिनसे उनकी युवा सोच के 5 कार्य पूछने पर उन्होंने पोस्टर हटवा दिये और इससे अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों तक को मारने पीटने की धमकी दे डाली। ये वही महापौर हैं जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में कोई कार्य नहीं किया लेकिन इनसे सवाल पूछे जाने पर इन्होंने जगह- जगह नारियल फोड़े और श्रेय लेने के लिए सारी सीमाएं पार कर दीं। श्री पाण्डेय ने कहा कि जब पूरा विश्व, भारत देश और स्वयं भिलाई शहर कोरोना संकट से जूझ रहा था तब भी महापौर ने भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी और कोरोना से निजात पाने के लिए पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। इनकी युवा सोच ने कोरोना से निजात पाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि भिलाई शहर पर इसके पहले भी डेंगू का संकट आया था लेकिन तब की भाजपा सरकार ने सभी अस्पतालों में इसका इलाज निशुल्क कर दिया था लेकिन आज की सरकार के कार्यकाल में लोगों को कोरोना से लड़ने के साथ ही लाखों रूपए का बिल भी देना पड़ रहा था। लोगों को राहत देने के लिए न तो युवा महापौर ने कोई पहल की और न ही प्रदेश की सरकार ने कोई मदद की।
सिर्फ एक सेक्टर में हुआ विकास
श्री पाण्डेय ने कहा कि महापौर को लोगों ने पूरे शहर के विकास की जिम्मेदारी सौपी थी लेकिन इन्होंने तो पहले एक जगह से दूसरे जगह पलायन किया और फिर पूरे निगम के विकास की पैसा सेक्टर 5 में लगा दिया। उन्होंने कहा कि महापौर ने पट्टा के नाम पर जमकर वाहवाही लूटी है लेकिन इस पट्टा के नाम पर उन्होंने सबका भट्टा बैठा दिया है। जो पट्टा 1984 में लोगों को 1 रूपए प्रति वर्गफुट के हिसाब से 30 साल के लिए मिला था, आज वही पट्टा लोगों को 10 रूपए प्रति वर्गफुट के हिसाब से केवल 10 साल के लिए मिल रहा है।
भिलाई को प्रयास नहीं परिणाम लाने वाले जनप्रतिनिधि की जरूरत
श्री पाण्डेय ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई में आज दो वर्षों से कई विकास कार्य रूके हुए थे। ये वही कार्य हैं जो पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये थे लेकिन महापौर ने इन कार्यों को अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए रोक रखा था। लोगों द्वारा मांग करने पर ये अक्सर यही कहते नजर आते हैं कि हम प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब भिलाई की जनता को यह समझना पड़ेगा कि शहर को प्रयास नहीं बल्कि परिणाम लाने वाले जनप्रतिनिधि की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भिलाई की जनता ने आज जो उत्साह दिखाया है वह इस बात का प्रमाण है कि भिलाई किसी झूठे के चंगुल में नहीं फंसने वाली, भिलाई हमेशा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ती रहेगी। सिर्फ घोषणाएं कीं लेकिन पूरा करना भूल गए ।श्री पाण्डेय ने कहा कि महापौर जी दो कार्य बहुत अच्छे से करते हैं। पहला दूसरे के कार्यों का फीता काटने का और दूसरा कार्य घोषणाएं करने का। इन्होंने भिलाई शहर में स्मार्ट स्कूल खोलने का बड़ा वादा किया था लेकिन स्मार्ट तो छोड़िए इन्होंने स्कूल के अस्तित्व तक को बचाने का प्रयास नहीं किया। आज स्कूलों की हालत खण्डहर जैसी हो गई है। इन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन युवा आज भी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि इन्होंने संपत्तिकर आधा करने का वादा किया लेकिन आधा करना भूलकर उसे तिगुना कर दिया।
चुनाव आते ही तेजी से शुरू हुआ भूमिपूजन
स्थानीय पार्षद पीय़ूष मिश्रा ने उपस्थितजनों का अभिवादन करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि महापौर जी हमेशा जनहित को छोड़ राजनीति में विश्वास रखते हैं। उन्होंने अपने स्वयं की कालोनी तक को इससे अछूता नहीं रखा। जहां पले-बढ़े, पहले तो वहां से पलायन कर लिया, उसके बाद यहां की मूलभूत जरूरतों के लिए पूर्व की सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये कार्यों तक को रोक दिया। इतना ही शहर में घूम घूमकर बड़े- बड़े वादे करने वाले महापौर ने हाउसिंग बोर्ड की बरसों से चली आ रही समस्या तक को नजरअंदाज कर दिया। श्री मिश्रा ने कहा कि महापौर ने पिछले दो वर्षों से शहर के सारे विकास कार्य रोक रखे थे लेकिन जैसे ही इनका कार्यकाल समाप्ति की ओर जा रहा है तो ये घूम- घूमकर भूमिपूजन कर रहे हैं ताकि चुनाव आते ही एक बार फिर से लोगों के बीच झूठ बोलकर उनका समर्थन प्राप्त कर सकें।
सभा को भाजपा जिला महामंत्री शंकरलाल देवांगन, समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बीएस भदौरिया सहित अन्य ने भी संबोधित किया। इस दौरान सभापति पी. श्यामसुंदर राव, पार्षद जयप्रकाश यादव, भोजराज सिन्हा, अनिल सिंह, जे.श्रीनिवास राव, रिंकू साहू, शिवप्रकाश शिबू, श्रीमती रश्मि सिंह, पी. श्रीनिवास राव, मनोज यादव, जोगिंदर शर्मा सहित ललित मोहन, परमजीत सिंह लाड्डी, सुमन कन्नौजिया, श्रीमती मंजू दुबे सहित बड़ी संख्या में भिलाईवासी एवं श्रीराम भक्त मौजूद थे।
अब नहीं होगा भ्रष्टाचार, बस होगा भिलाई का विकास – पाण्डेय,,,,श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित मुक्ति पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम,,,,,हजारों की संख्या में भिलाईवासी हुए शामिल ,,,,,भ्रष्टाचारी निगम सरकार और झूठे महापौर के कार्यकाल से मुक्ति पर जनता को दी बधाई
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment