अहिवारा। नंदनी खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार मिश्रा के आग्रह पर नंदनी खदान के मुखिया ने टाउनशिप में निवासरत लोगों को साफ पीने का पानी मिले सके। उसके लिए आज पानी टंकी और पूरे फिल्टर हाउस की सफाई करवाई। खदान मजदूर संघ के,एम,एस, के अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने बताया कि 10,12 दिनों पहले टाउनशिप में निवासरत कर्मचारियों के द्वारा पानी कम प्रेशर से आने व पानी मटमैला आने की शिकायत मिली थी।जिसको लेकर यूनियन ने नंदनी प्रबंधन से फौरन बात की। प्रबंधन तुरंत संज्ञान में लेकर टाउनशिप में बनी टंकी को साफ करवाने व फिल्टर हाउस को भी साफ करवाने हेतु निर्देशित किया गया । कुछ लोग नियमित पानी दोनो टाइम नहीं देने के लिए भ्रामक जानकारी कर्मचारियों के बीच फैला रहे हैं जो पूर्णत: निराधार है। हमारे पास पानी का पर्याप्त स्टॉक है दोनों टाइम पानी देने में नंदनी प्रबंधन को पानी की कोई किल्लत नहीं है। उत्पादन के साथ-साथ टाउनशिप में निवासरत कर्मचारियों व उनके परिवार को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में है। अतः टाउनशिप की समस्याओं के बारे में मुझे सीधा बताएं उस पर त्वरित समाधान किया जाएगा। यूनियन ने खुशी जाहिर की और उनके कार्य करने की शैली पर पूर्ण संतोष जताया और कहा कि आपके साथ मिलकर उत्पादन और वेलफेयर सेे संबंधित सभी कार्यों को साथ मिलकर कार्य को करेंगे।इस कार्य में राजेश साहू, हरीश राठौर ,प्रवीण, रवि ,अगस्त ,दीपेंद्र ,लक्ष्मण ,धीरज वीरेंद्र, संतोष लोधी, फिल्टर हाउस सेटलिंग टैंक के सफाई कार्य में योगदान किया।
अब टाउनशिप वासियों को मिलेगी शुद्ध व स्वच्छ पानी,,, फिल्टर हाउस के टैंक का हुआ सफाई

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment