धमतरी। 03 सितम्बर, 2022, (सीजी संदेश) : अर्जुनी पुलिस एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के अवैध अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल 51 किलो किमती 1020000/- रूपये, एक होंडा सिटी कार इस्तेमाली कीमती करीबन500000/- लाख रूपया, नगद रकम 239820/-रूपये, टोटल जुमला कीमती करीबन 17,59,820/- रूपया को जप्त किया गया। धमतरी पुलिस द्वारा, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध गांजा तस्करों पर लगाम कसने, लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण एवं रोकथाम करने एवं समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर थाना प्रभारी अर्जुनी एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा 02 को सेहराडबरी नाका में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी मुखबीर से मोबाइल के जरिए सूचना मिली थी एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार में अवैध रूप से गांजा परिवहन की जा रही है कि सूचना पर बस्तर रोड से रायपुर के तरफ से आते एक सफेद रंग की होंडा सिटी लक्झरी कार वाहन क्रमांक CG.04 DO 1900 को सेहरा डबरी नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया, जिसमें एक व्यक्ति चालक सीट में बैठा था जिससे नाम पूछने पर अपना- नाम 01. शैलेंद्र प्रतापसिंह पिता स्वर्गीय महेंद्र प्रताप सिंह,उम्र 33 वर्ष साकीन-ऑडिहार थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया दोनों गवाहों के समक्ष होंडा सिटी कार में तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कार के डिक्की में खोल कर देखने पर अवैध रूप से बिक्री हेतु मनोत्तेजक मादक पदार्थ 43 पैकेट मिला जिसको ब्राउन कलर के टेप से अच्छी तरह से टैपिंग किया गया था, सभी पैकेट को पृथक कर देखा गया पैकेट में मादक पदार्थ गांजा पाया गया एवं कार के डैक्सबोर्ड डिक्की में नगद 239.820/- रूपये मिला जिसको जप्त किया गया।
जप्ती सामान- कुल 51 किलो किमती करीबन 1020,000/-
एक होंडा सिटी कार इस्तेमाली कीमती करीबन500000/- लाख रूपया नगद रकम-239820/- रूपये,टोटल जुमला कीमती करीबन 17,59,820/- रूपया
को जप्त किया गया पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लादकर उत्तर प्रदेश जा रहे था आरोपी के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) (ग)नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम –
01. शैलेंद्र प्रताप सिंह पिता स्वर्गीय महेंद्र प्रताप सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन औडिहार थाना सैदपुर, जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. सारिका वैद्य के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.गगन बाजपेई,उप निरी. सुखेंद नायक, सउनि.राजेंद्र सोरी, आर.शशिकांत नायक, प्रभारी सायबर सेल उप निरी.नरेश कुमार बंजारे सउनि.अनिल यादव प्रआर.देवेंद्र राजपूत आर.आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, विकास द्विवेदी,वीरेंद्र सोनकर, झमेल राजपूत, कमल जोशी धीरज डडसेना का विशेष योगदान रहा।