भिलाई।10 मार्च : इस्पात नगरी में भिलाई इस्पात संयंत्र होने के कारण भिलाई को छोटा मिनी भारत के रूप में जाना जाता है, यहां सभी क्षेत्र व धर्मो के लोग निवास करते और सभी समाज में सामाजिक समरसता और एकजुटता दिखाई देती है। यहां कभी भी जातीय संघर्ष नहीं हुआ यही पहचान भिलाई की अनेकता में एकता का मिसाल है।
अखिल भारतीय उड़िया समाज शाखा शंकर पारा स्टेशन मरोदा भिलाई द्वरा आयोजित एक दिवसीय पारिवारिक मिलन समारोह के मुख्य अतिथि गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन में यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव हुए अभी 2 वर्ष पूरे हुए हैं इसमें 1 वर्ष करोना कॉल खा गया, इस कारण लोगों से मिलना तथा सभी जगह पहुंचना संभव नहीं है।रिसाली के 13 वॉर्ड भिलाई नगर निगम में शामिल था। इसलिए यहां विकास कार्य नहीं हो पा रहा था अब रिसाली के वॉर्ड को बढ़ाकर 40 वार्ड कर दिया गया है ताकि विकास की गति तेजी से आगे बढे।
श्री साहु ने कहा कि रिसाली मे आगामी नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, आप अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करना ताकि नगर की जन समस्याओं को अच्छे से समझ सके और मेरे पास लाए हुई समस्या पर जितने भी पैसे लगेंगे उसकी व्यवस्था मैं करूंगा। केबीनेट मंत्री श्री साहू ने कहा कि उड़िया समाज ने जिस सादगी और सरलता से अपना जीवन यापन किया है वह अन्य समाज के लिए एक उदाहरण है, इसलिए इस समाज का छ.ग.से विशेष लगाव रहा है और हम भी इन्हें अपना ही समझते हैं। समाज की ओर से सत्ता और संगठन में भागीदारी व नगर की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही मां शीतला मंदिर प्रांगण में बाउंड्री वॉल एवं समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण करने का मांग पत्र मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया, जिस पर मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने सभी काम को समय अनुसार पुरा करने का आश्वासन दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र नाग ने कहा कि मुझे मेरे समाज की शालीनता और मेहनतकश होने का गर्व है क्योंकि इसी सद्गुण के कारण ही उड़िया समाज ने समाजिक समरसता का छ.ग.मे अलख जगाया है। कार्यक्रम में युवाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तूति भी दी। अ.भा.उड़िया समाज मरोदा के अध्यक्ष दयाराम बाघ ने स्वागत भाषण में समाज की मूलभूत सुविधाओं के विषय में व्याख्या किया। कार्यक्रम का संचालन अ.भा.उड़िया समाज के अध्यक्ष केदारनाथ महानंद ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू ने भी अपना विचार रखते हुए समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय पारिवारिक मिलन समारोह की भुरी-भुरी प्रसंशा की और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रिसाली के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, जिला साहू समाज के अध्यक्ष राजेश साहू, जिला कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग दुर्ग जिला के अध्यक्ष नरेश सागर बंसी, सतीश साहू कार्यकारी अध्यक्ष साहू समाज दुर्ग, कृष्ण कुमार वर्मा जिला महामंत्री ने भी संबोधित करते हुए समाज लोगों को सफल संचालन के लिए बधाई दिए।कार्यक्रम में दयाराम बाग शंकर निहाल, प्रदीप हरपाल, राजू नायक, कैलाश छत्रिया, निराकार निहाल, माधव बेसरा, सूरज निहाल, वासु तांडी, विक्की नायक, धर्मवीर छत्रिय, अजय बाग, पन्ना तांडी, आशीष निहाल, राहुल नायक, सुमित मशीन, जयंती महानंद, आशा निहाल, अनीता हरपाल, दुलारी बेसरा, माला नायक, तारा निहाल, पूनम साहू, देवकी निहाल, शीतल बेसरा, तुलसा नायक, मनीषा बाग सजनी बेसरा, तिलोत्तमा तांडी, मल्लिका बाग, उर्मिला कर निर्मला छत्रिय, ओरो नायक, लता नायक सहित दुर्ग भिलाई के उड़िया समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थथे।