भिलाई। 12 दिसम्बर, 2022, (सीजी संदेश) : सूरत में आयोजित अखिल भारतीय विद्या नृत्यंजली प्रतियोगिता में भिलाई (छत्तीसगढ़) की बिटिया कु. खुशी जैन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उनकी इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्रों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। विदित रहे कि भिलाई की ही कु. नैनिका जैन कासलीवाल ने भी अंतिम 10 में अपना स्थान बनाया और फाइनल में अपनी प्रस्तुति सूरत में दी थी।