भिलाई। 06 सितंबर : अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती विनीता खेतावत के छत्तीसगढ़ आगमन पर महिला सम्मेलन की प्रान्तीय इकाई द्वारा होटेल अमित इंटरनेशनल भिलाई में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विनीता खेतावत उपस्थित हुईं एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री रूही अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजू अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल, राष्ट्रीय उपमहामंत्री श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती संगीता राजगढ़िया उपस्थित रहीं। आयोजन अध्यक्ष के रूप में दुर्ग जिला अध्यक्ष श्रीमती अनिता गौरीशंकर अग्रवाल एवं भिलाई जिला अध्यक्ष कविता गोयल मंच पर उपस्थित रहीं।
महाराजा अग्रसेन एवं भारतमाता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्रीमती भारती अग्रवाल ने किया। स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने दिया, उन्होंने कहा कि अध्ययन से अध्याय का पता चलता है लेकिन उस पर अमल करने से अध्याय रचे जा सकते हैं। हमे भगवान अग्रसेन के द्वारा समानता एवं समाजवाद के सिद्धान्त स्वरूप जो पावन यज्ञ शुरू किया गया था उसमें सद्भावना रूपी आहुतियां निरन्तर डालते रहना चाहिए एवं प्रेम और भाईचारे की समिधाएं निरन्तर प्रवाहित करते रहना चाहिए
सभी अतिथियों का प्रान्तीय इकाई की ओर से शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता खेतावत जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ पूरे राष्ट्र में कार्य करने में सबसे आगे है। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिये अग्र भागवत पढ़ने और अग्र भागवत का आयोजन करने पर जोर दिया। सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी सदन को सम्बोधित किया। शिक्षक दिवस को ध्यान में रखते हुए महाराजा अग्रसेन जी पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। 5 सितम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्षा का जन्मदिन भी था इसलिये उनके हांथों केक कटवाकर उन्हें सभी ने जन्म दिन की बधाई भी दी। आभार प्रदर्शन भिलाई जिला अध्यक्ष कविता गुप्ता ने किया।