भिलाई। 26 जून : आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कलेक्टर दुर्ग के निर्देशानुसार आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा निगम के पुराने कार्यालय टंकी आफिस मे और नोडल अधिकारी रमाकांत साहू द्वारा निगम के नये स्कूल कार्यालय मे नशामुक्ति के संकल्पो का वाचन कर नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियो को संबोधित करते हुए श्री सर्वे व श्री साहू ने कहा कि नशापान से मानसिक असंतुलन, कार्यक्षमता मे कमी, अनेक शारीरिक बीमारिया उत्पन्न होती है । इससे पारिवारिक सुख समृद्धि और सामाजिक मान सम्मान मे कमी आती है, नशापान से आसपास का वातावरण प्रदूषित होता है जिससे परिवार और समाज के सदस्यो की सेहत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। नशापान उच्चस्तरीय जीवनशैली का प्रतीक कदापि नही हो सकता इसलिए हमे नशापान से दूर रहकर एक स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज के साथ नशामुक्त राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए। शपथ के दौरान कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता आरके जैन, बीके सिंह, अनूप डे एल्डरमैन, अनिल मेश्राम राजस्व निरीक्षक, अमित दास, पुष्पा साहू, बिन्दु , अशोक कश्यप, अमरदीप सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।