दुर्ग। अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु समर्पण अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई। पुलिस अधिकारी , कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का रक्षित केन्द्र दुर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में डॉ ० अखिलेश यादव डॉ ,सुधीर गांगेय , डॉ.प्रीति गांगेय , डॉ o शोभित सागर , डॉ.स्वामीदेव भूपेन्द्र , डॉ.ऋषभ , डॉ.आर.के.दीवान एवं डॉ.श्रीमती कविता भगत उपस्थित रहे । इस अभियान में शामिल वृद्धजनों को नामांकित लायजनिंग अधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं सेनीटाईजर का उपयोग कराते हुए रक्षित केन्द्र दुर्ग में लाया गया । इस अभियान का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा द्वारा आगंतुक वरिष्ठजन को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । इस दौरान जिले की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीणअनंत साहू , नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव , सूबेदार तृप्ति सिंह राजपूत द्वारा सभी वरिष्ठजन को पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक ने आयोजन में शामिल होने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया । रक्षित केन्द्र दुर्ग में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लगभग 200 सदस्य शामिल होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए । एस एस पी ने कहा कि हम यहाँ पर सभी वरिष्ठजन का सम्मान कर रहे है । समर्पण अभियान से लगातार ऐसे ही वरिष्ठजन को जोड़ेगें जो अपने परिवार से अलग है और उन्हें सहायता की आवश्यकता है । सभी वरिष्ठजन ने इस पहल की हृदय से सराहना किए ।
अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर रक्षित केंद्र में लगा स्वास्थ्य शिविर,,,,, सैकड़ों लोगों ने कराया इलाज,,,, एसएसपी ने कहा लोगो की सेवा ही परमोधर्म

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment