भिलाई 18 जून (सीजी संदेश)।नकली सोना को असली बताकर गहने के रूप में दुकानदार को बेचना एक दंपत्ति को महंगा पड़ा। भिलाई शहर के अनेक ज्वेलर्स के यहां कई बार सोने चांदी के जेवर बेचे है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। प्रेस वार्ता में एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्रार्थी सहेली ज्वेलर्स दुर्ग के मोहित जैन पिता देवेन्द्र जैन उम्र 33 वर्ष ब्राम्हणपारा दुर्ग निवासी ने बीते 17 जून को थाना दुर्ग में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी ज्वेलर्स दुकान में एक महिला सुनिता देवी आकर बोली कि भैया सोने का टाप्स दिखाना। महिला को सोने का टाप्स पसंद आ गया । महिला ने पुराने सोने के जेवर देकर सोने का नया जेवर बदली कर लिया । महिला जेवर एवं बिल लेकर चले गयी । प्रार्थी ने महिला व्दारा दिये गये पुराने जेवर को सुनार से चेक कराया तो वह सोना नकली निकला । ऐसे ही 16 जून को महावीर ज्वेलर्स में भी किसी महिला ने पुराने जेवर की दुकान में बदली कर नया जेवर ले जाया गया था। महिला व्दारा दिये गये पुराने सोने के जेवर नकली पाये गये । विवेचना के दौरान सीसीटीवी फूटेज एवं दुर्ग के लगभग सभी लॉजों को चेक किया गया । आरोपियों की पतासाजी के दौरान स्टेशन रोड , दुर्ग में स्थित लाखे लाज में सुनिता नामक संदिग्ध महिला मिली तथा इससे पूछताछ करने पर बताई कि उसका पति संजय कुमार एवं पति का दोस्त पिण्टू और उनकी पत्नी रेशमी सभी लोग मिलकर एक स्थान में घटना घटित करते थे।दो दिन से ज्यादा वहीं नहीं रुकते थे तथा अलग – अलग चले जाते थे । महिला द्वारा अपराध स्वीकार किये जाने पर संजय कुमार , पिण्टू तथा रेशमी को लाखे लॉज से ही पकड़ा गए। आरोपियों के कब्जे से ठगी की गयी सोने का लाकेट एवं टाप्स कीमती 50000 / – रूपये जप्त किया गया।रायपुर में 2 ज्वेलर्स पर एवं बिलासपुर में 4 ज्वेलरी दुकानों भी इसी प्रकार नकली सोने का जेवर प्राप्त कर ठगी किया गया है । आरोपियों सोने के जेवर कीमती 168500 / – रूपये धारा 41 ( 4-1 ) धारा 420 , 34 भादवि के तहत गया है इस कार्यवाही में सरोज चौवरे , आर.एल. वर्मा ,के.एस. यादव , अनूप साहू , गौर सिंह राजपूत , राजकुमार यादव एवं मिथलेश साहू का कार्य सराहनीय रहा । आरोपी सुनिता देवी पति संजय कुमार 34 वर्मा 30 वर्ष , गौतम बुद्ध नगर , नोएडा , उ.प्र . जेवर कीमती लगभग 2.50 लाख एवं दस्तावेज , मोबाईल । भादवि 2- रेशमी उर्फ दशमी खैरवार पति पिण्टू 23 वर्ष , नई बस्ती कांजीपुरा , बलिया , उ.प्र . 3 संजय कुमार पिता स्व . हनुमान प्रसाद , 32 वर्ष , गौतम बुद्ध नगर , नोएडा , उ.प्र . 4- पिण्टू खैरवार पिता स्व . समदत्त 26 वर्ष , नई बस्ती कांजीपुरा , बलिया , उ.प्र के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
अंतरराज्यी ठग गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,,,,, दंपत्ति सहित कई गिरफ्तार,,,,, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग जिले में किया था ज्वेलर्स दुकान में ठगी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment