भिलाई 3। 09 मार्च : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नेशनल वूमेन वेलफेयर काउंसिल की अध्यक्ष डा. पार्वती कुर्रे द्वारा होटल इन्द्रप्रस्थ कुम्हारी मे आयोजित सम्मान समारोह हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डा. अरूणा पल्टा के मुख्य आतिथ्य, भारती खांडेकर प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दि बुद्धिष्ट सोसायटी आॅफ इंडिया छग, भिलाई 3 महाविद्यालय की प्राचार्य अल्पना देशपांडे, अनिल मेश्राम प्रदेश अध्यक्ष दि बुद्धिष्ट सोसायटी आॅफ इंडिया छग एवम प्रभुनाथ बैठा अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट ऐसोशियेसन के विशेष आतिथ्य मे संपन्न हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए अरूणा पल्टा ने कहा कि हर घर मे बेटो से ज्यादा बेटियो को पौष्टिक आहार व उच्च शिक्षा दिया जाना चाहिए ताकि बेटिया शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होकर स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सके। अनिल मेश्राम ने कहा कि महिलाओ को सामाजिक सम्मान दिलाने मे राजा राममोहन राय और संवैधानिक अधिकार दिलाने मे डा. बाबासाहेब आम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है, 1950 मे संविधान निर्माण के उपरांत ही महिलाऐ राजनीतिक अधिकार प्राप्त कर पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक बन सकी। अल्पना देशपांडे ने कहा कि आज की नारी प्रत्येक क्षेत्र मे अपना परचम लहरा चुकी है। मदर टेरेसा मानवता और समाज कल्याण, इंदिरा गाँधी राजनीति के क्षेत्र मे मैरीकाम खेल के क्षेत्र मे और कल्पना चावला अंतरिक्ष की उड़ान भर आसमान की ऊंचाईयो को स्पर्श कर चुकी है। समारोह मे बौद्ध समाज की महिलाओ को संगठित कर रचनात्मक कार्य करने वाली महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती खांडेकर को कुलपति अरूणा पल्टा द्वारा “वूमेन प्राइड 2021” से स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया की सचिव नीतू डोंगरे, निर्मला गजभिये, सीमा शेंडे व संगीता खोब्रागडे को भी समाज सेवा के क्षेत्र मे उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न समाज की अग्रणी महिलाओ को और समाज सेवियो का सम्मान किया गया। पिछले 30-35 वर्षो से सामाजिक उत्थान की दिशा मे सक्रियता पूर्वक योगदान देने वाले दि बुद्धिष्ट सोसायटी आॅफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम को “गेस्ट ऑफ हाॅनर” से स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय खरे ने और आभार प्रदर्शन महेश्वर कुर्रे ने किया। कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रो से आये भिन्न-भिन्न विधाओ मे अग्रणी रहे अनेक महिलाऐ समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।