भिलाई तीन।शासकीय उ मा विधालय भिलाई 3 मे शिक्षको का कोविड सैम्पल लिया गया।शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कलेक्टर दुर्ग ओर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग तथा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के दिए गये निर्देश के तारतम्य मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी शिक्षकोंऔर विघालयो मे कार्यरत कर्मचारियों का कोविड 19 जांण हेतु सैम्पल लिया गया। कन्या उ मा शाला.मे 25 शिक्षकों का जांच मे सभी की रैपिड एंटिजन रिपोर्ट निगेटिव आई है। शिविर मे डा विनय उपाध्याय ,स्वास्थ्य संयोजक यशवंत साहू ,लैब सहायक भास्कर कोटराने ,हिंमाशु व स्कूल संकुल समन्वयक अखिलेश वर्मा का योगदान रहा है । स्कूल समन्वयक अखिलेश वर्मा ने संकुल अंतगर्त समस्त कक्षा 9 वी से 12 वी के शिक्षकों व मिडिल व प्रायमरी के शिक्षकों को अलग अलग तिथि मे बुलाकर जांच करवाई जाएगी। कोरोना संक्रमण रोकथाम के बुनियादी कदम के तहत यह आवश्यक है ।