भिलाई तीन। 03 फरवरी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 40 वें सालगिरह के अवसर पर बधाई देने के लिए उनके निज निवास मानसरोवर कॉलोनी पर लोगों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री ने भी दिल खोलकर बधाई स्वीकार करते हुए जनता के हर काम पर मुहर लगाया, आज जो भी व्यक्ति अपना निजी या फिर सामूहिक काम के लिए आवेदन मुख्यमंत्री को सौंपा उसे तत्काल निराकरण करने के निर्देश ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा को दिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह पूजा-पाठ कर अपने दिनचर्या की शुरुआत की, इसी दौरान उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने परंपरा अनुसार आरती कर तिलक लगाकर बधाई दी। इस दौरान एक क्षण के लिए दोनों भाऊक भी हो गए। 40 वर्षों से लगातार एक दूसरे के प्यार में बंधे, कई बार उतार-चढ़ाव भी देखें लेकिन प्यार कभी कम नहीं हुआ। दाऊजी चाहे विदेश में रहें लेकिन शादी की सालगिरह को मनाते रहे हैं। आज इस कड़ी में सीएम मैडम ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी। सुबह से घर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मीठा, नाश्ता, पकवान से मुंह मीठा कराया जा रहा था। यह पहली बार नहीं है इस दरबार में जो भी आया है खाली हाथ नहीं लौटा है। मुख्यमंत्री से ज्यादा सीएम मैडम खातिरदारी करने में दिलदार है।
सबसे पहले सालगिरह की बधाई चैतन्य बघेल ने दी, उसके बाद बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सभी से आत्मीयता से मिलकर बधाई स्वीकार कर रहे थे तथा हाल-चाल जान रहे थे तथा जनता जनार्दन, कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सांसद, विधायक, मंत्री का प्यार पाकर भावुक हो गए थे।