67 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत घुघुवा(क) में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को अनेक सौगातें दी है। उन्होंने यहां 67 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा विकासखण्ड पाटन के ग्राम करगा में नवनिर्मित 14 लाख 15 हजार रूपए के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही ग्राम करगा में 2 लाख 50 हजार रूपए की लागत से बने कला मंच एवं ग्राम घुघुवा (क) में 9 लाख 77 हजार रूपए की लागत से बने उचित मूल्य की दुकान एवं गोदाम का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल का जिन कार्यों का भूमिपूजन किया इनमें विकासखण्ड पाटन के ग्राम किकिरमेटा में 22 लाख 50 हजार रूपए की लागत से मछली पालन विभाग द्वारा बनने जा रहे प्रशिक्षण सह प्रदर्शन केन्द्र, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत ग्राम घुघुवा में 5 लाख 20 हजार रूपए की लागत से बनने जा रहे सीसी रोड एवं 49 लाख 74 हजार रूपए की लागत से बनने वाले दुर्ग-उतई-पाटन मार्ग में सेल्डर पर पेपर ब्लाक का भूमिपूजन किया। सा
इसी प्रकार ग्राम रानीतरई में 9 लाख 98 हजार रूपए के पक्का हैलीपेड निर्माण कार्य, पाटन में 18 लाख 74 हजार रूपए के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लोक निर्माण विभाग में पेपर ब्लाक एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, सेलूद में 19 लाख 34 हजार रूपए के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में अहाता निर्माण कार्य, पाटन में 16 लाख 93 हजार रूपए के उप पंजीयक कार्यालय भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, पाटन विकासखण्ड मुख्यालय में 34 लाख 98 हजार रूपए के शासकीय आवास गृह निर्माण कार्य, जामगांव(आर) मंे 38 लाख 58 हजार रूपए के आवासीय भवन सह सेक्शन आफिस एवं 50 लाख रूपए की लागत से जामगांव (आर) में बनने जा रहे महाविद्यालय भवन एवं कांक्रीट पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।