एक साथ बने तीन सिस्टम के असर से गुरुवार-शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर की मुख्य सड़कों में घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया। इसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी तब हुई, जब घरों में पानी भरना शुरू हो गया। ऐसे में रातभर लोग पानी से खराब होने वाले सामानों को सुरक्षित जगह पर रखते रहे और इसी जद्दोजहद में उन्होंने पूरी रात बिता दी। इधर गणपति रिसॉर्ट में फंसे 27 लोगों एसडीआरएफ और नगरसेना की टीम ने बोट से सुरक्षित निकाला।
एक साथ तीन सिस्टम की जद में आया जगदलपुर: मौसम विभाग के मुताबिक तटीय ओडिशा सहित आस-पास के इलाकों में बने कम दबाव के क्षेत्र के साथ ही मॉनसून द्रोणिका के जैसलमेर से पेंड्रारोड होते हुए इस कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी में गुजरने और ईस्ट मध्यप्रदेश के ऊपरी हवा में भी चक्रवात बना हुआ है। सिस्टमों के प्रभाव से मूसलाधार बारिश हुई। 288.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। चार जगहों पर बनाए राहत शिविर: बारिश के चलते नगर निगम ने शहर में 4 जगहों पर राहत शिविर बनाए, जिसमें प्रवीर वार्ड स्कूल, उत्कल भवन, भगत सिंह स्कूल और रेलवे स्कूल शामिल है।
भारी बारिश से सेमरापारा सड़क बही, कई जगह गिरे पेड़ : अंतागढ़ | जिले में गुरुवार से हो रही बारिश ने अंतागढ़ व पखांजूर तहसील में मुसीबत खड़ी कर दी है। रातभर बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। शुक्रवार सुबह से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर मार्ग बंद रहा जो दोपहर में खुल गया। पर अंतागढ़ से कोयलीबेड़ा व आमाबेड़ा मार्ग शुक्रवार शाम तक नहीं खुला। आमाबेड़ा मार्ग पर पेड़ गिर गए। मेढकी नदी उफान पर होने से कोयलीबेड़ा से कई गांवों संपर्क टूट गया। अंतागढ़ में गुरुवार रात से तेज बारिश हो रही है। भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग स्थित इमलीपदर नाले से 5 फीट ऊपर पानी चलने से मार्ग सुबह 6 से 10 बजे तक बंद रहा। भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ होते नारायणपुर, कोंडागांव जाने वाली गाड़ियां नहीं चली। दोपहर बाद पानी कम होने पर यात्री वाहनों को रवाना किया गया। अंतागढ़-कोयलीबेड़ा मार्ग पर फांसीभाटा नाला उफान पर होने से दिनभर गाड़ियां नहीं चली। अंतागढ़-सेमरापारा मार्ग में तेज बहाव के कारण 20 मीटर सड़क बह गई। अंतागढ़-भैंसासुर-चारगांव मार्ग पर कुहचे से पहले नाले में पुल से 6 फीट ऊपर पानी बहने से मार्ग बंद रहा।
पलारी में बिजली गिरने से किसान की मौत : राजिम | गुरुवार देर शाम से हो रही बारिश से लखना-कोलियारी होकर चंपारण पहुंच मार्ग बंद हो चुका है। गांव के तट पर स्थित यमुना नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण मुख्य मार्ग से होकर पानी बह रहा है। नदी के दोनों छोर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पलारी में मेड़ बांध रहे किसान पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई जबकि राजिम के किरवई नाला में एक 7 वर्षीय छात्र बह गया। इधर तिल्दा में तालाब फूटने से पान घरों में घुस गया।