भिलाई। 22 जनवरी : पं. नेहरू आदिवासी बालक छात्रावास दुर्ग के भूतपूर्व छात्रों ने मनगट्टा में 20 वां पारिवारिक मिलन सामारोह मनाया। कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग संस्थानों में उच्च पदों पर कार्य करने के बाद सेवानिवृत्त हुए अपने साथियों का सम्मान करने के लिए संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी पहुंचे। उन्होंने रिटायर्ड एएसपी राधेश्याम नायक, डीआईजी पंजीयन एफ एल कृपाल, मदन कोरये, सहायक आबकारी अधिकारी पल्टू ठाकुर, उप संचालक चैतू राम देवहरे, जगत राम खरे, टीचर रमा मंडावी को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
वहीं 2019 बैच में सिविल जज के रूप में चयनित पूनाराम भेडिय़ा की पुत्री डिंपल और जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए राम भगवान चंद्रवंशी का भी सम्मान किया। अपने स्कूली दोस्तों के बीच पहुंचकर संसदीय सचिव भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जीवन में आज जो मुकाम हासिल किया है उसमें कहीं न कहीं सभी दोस्तों का हाथ है। कार्यक्रम का संचालन हुमन लाल दुधकौरव और बहादुर सिंह नायक ने किया। कार्यक्रम में बस्तर संभाग कमिश्नर गोविंद चुरेंद्र, रिटायर्ड कलेक्टर एच एल नायक, पंडित चुरेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद थे।