रायपुर। 08 फरवरी : हीरापुर में अवैध शराब फैक्टी के भंडाफोड़ के बाद कबीर नगर इलाके की आरडीए कॉलोनी में एक और अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। शनिवार को हीरापुर इलाके में अवैध फैक्ट्री संचालक कुलवंत सिंह से हुई पुछताछ में इस अवैध शराब फैक्ट्री के खुलासे के बाद स्थानीय थाना पुलिस पर कई बडे सवाल खडे हो रहे है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुलवंत सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने आरडीए कॉलोनी में दबिश देकर आरोपी गुरमेल सिंह के कब्जे से बडी मात्रा में कच्ची शराब समेत भारी मात्रा में स्प्रिट और कैमिकल जब्त किया गया है। दोनो फैक्ट्रियो में गिरफ्तार आरोपियो की उम्र देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनो अकेले इतनी बडी अवैध फैक्ट्रियो का संचालन नही कर सकते इसके पीछे कई और लोगो के शामिल होने की आशंका प्रबल है। पुलिस की माने तो दोनो आरोपियो द्वारा खुद के लिए शराब बनाई जा रही थी लेकिन दोनो फैक्ट्रियो से जब्त उपकरण और केमिकल की मात्रा देखकर ये बात बेमानी नजर आती है। स्थानीय लोगो की माने तो दोनो फैक्ट्रियो की स्थानीय कबीर नगर थाने में मौखिक शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। हीरापुर और आरडीए कॉलोनी में अवैध शराब फैक्ट्री के खुलासे के बाद इलाके में पुलिस की पैट्रोलिंग पर भी कई बडे सवाल खडे हो गये है। क्योकि जानकारो के मुताबिक वैध अवैध शराब फैक्ट्री की गंध- दुर्गंध, फैक्ट्री के आसपास कई किलोमीटर दुर तक स्वस्थ आदमी को आसानी से आती है। शनिवार को हीरापुर के एक घर में अवैध फैक्ट्री के छापे के दौरान पुलिस के भी होश उस समय उड़ गये जब घर के अंदर दीवार में अलमारीनुमा दरवाजा खोलकर एक हॉल में पूरी शराब फैक्ट्री मिली। हालांकि मीडिया मौके को न दिखा पाये इसके लिए पुलिस ने चीते की फुर्ती से भी तेजी से फैक्ट्री सील करने में देरी नही की, अगर पुलिस दोनो आरोपियो से कड़ाई से पुछताछ करे तो इस पुरे मामले में कई और आरोपियो की संलिप्तता सामने आ सकती है। गौरतलब है कि पिछले दिनो राजधानी में आबकारी विभाग द्वारा अवैध परिवाहन करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया था जिसके बाद पुलिस के मुखिया डीजीपी ने राजेन्द्र नगर थाने के थानेदार पर निलबंन की कार्रवाई की थी। अब देखने वाली बात होगी कि जब राजधानी में एक ही थाना इलाके में दो अवैध शराब फैक्ट्रियो का खुलासा हुआ है तो डीजीपी कितने जिम्मेदारो से उन पर कार्रवाई करते है। हालांकि शनिवार को हीरापुर में हुए अवैध शराब फैक्ट्री के खुलासे के बाद रेड़ कार्रवाई करने वाली महिला सीएसपी को तलब कर जानकारी ली थी और नाराजगी जताते हुए एसएसपी रायपुर से पूरे मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे। फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपियो पर आबकारी एक्ट की धाराओ में मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है।
राजधानी में एक और अवैध शराब की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद एक वृद्ध भी हुआ गिरफ्तार
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment