जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 2 करोड़ रूपये के हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण
वन अधिकार, आजीविका सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 6 सितम्बर को जिला मुख्यालय गरियाबंद में आयोजित वन अधिकार, आजीविका सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुये । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल जिलेवासियों को 134 करोड़ 67 लाख 54 हजार रूपये के 34 विकास कार्यो की सौगात दिए। जिनमें 114 करोड़ 35 लाख 19 हजार रूपये के 28 लोकार्पण कार्य एवं 20 करोड़ 32 लाख 35 हजार रूपये के 06 शिलान्यास कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को 2 करोड़ रूपए लागत के हितग्राही मूलक सामाग्रियों एवं चेक का वितरण किया गया।
लोकार्पित होने वाले विकास कार्यों में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 56 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के 8 निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 37 करोड़ 28 लाख रूपये लागत के 11 कार्य, विद्युत विभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही डोंगरीगांव (मालगांव) एक करोड़ 73 लाख रूपये, वन मंडल गरियाबंद द्वारा 4 तालाब एवं एक एनीकट निर्माण कार्य 50 लाख रूपये लागत, रेशम विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव के 10 हेक्टेयर क्षेत्र में 41 हजार टसर खाद्य पौधे अर्जुन का पौध रोपण लागत 11 लाख 65 हजार रूपये, पुलिस विभाग द्वारा आवास गृह निर्माण 17 करोड़ 78 लाख रूपये, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा लघु उद्यानिकी नर्सरी लागत 15 लाख रूपये का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शिलान्यास कार्य अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 3 करोड़ 13 लाख रूपये लागत के 2 कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 17 करोड़ 18 लाख रूपये लागत के 4 विकास कार्य शामिल हैं। समारोह में गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चुम्मन बाई सोम, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. अहीरे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।