भिलाई। 24 मार्च : भिलाई के सेक्टर 6 स्थित गुरु नानक इंग्लिश मीडियम स्कूल में करोना विस्फोट का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। 23 मार्च मंगलवार तक यहां लगभग 6 शिक्षिकाओं की कोरोना पॉजिटिव होने के खबर आई है।
इसके बाद अन्य टीचरों में बुधवार को अपना टेस्ट कराने की होड़ मच गई है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि कुछ और टीचरों की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आ सकती है। यहां के शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ में दहशत का माहौल व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह भर पूर्व एक महिला शिक्षिका करोना संक्रमित पाई गई थी। जिसके बाद उसके निकट संपर्क में आने वाले अन्य महिला शिक्षिकाओं ने अपना करोना टेस्ट करवाया, सोमवार को इनमें से 3 शिक्षिकाओं की करोना रिपोर्ट
पॉजिटिव आई। उसके बाद उनके संपर्क में आने वाले कुछ अन्य टीचरों ने मंगलवार को अपना टेस्ट करवाया जिसमें दो और टीचरों के करोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इस तरह कुल 6 टीचरों के करोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। सभी की उम्र 40 से 55 वर्ष के भीतर बताई जा रही है। जोकि काफी खतरनाक स्थिति है।
एक ओर जहां इस घटना के बाद सभी शिक्षकों एवं स्टाफ में दहशत व्याप्त है, वही स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए किसी भी स्थिति में स्कूल को बंद ना करने की बात कही है।शासन की गाइड लाइन के अनुसार किसी भी स्कूल में अगर कोई व्यक्ति करोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो 3 दिन तक उस स्कूल को बंद रखना, स्कूल को पूरी तरह सेनीटाइज करना और सभी स्टाफ का करोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है। इस स्कूल में लगभग 60 शिक्षक शिक्षिकाएं और 20 सपोर्टिंग स्टाफ है। स्कूल के आदेश के मुताबिक सभी को प्रतिदिन ड्यूटी आना अनिवार्य है। अन्यथा इनका पेमेंट कट जाएगा। इसके अलावा 10वीं एवं 12वीं के 100 से ज्यादा बच्चे भी यहां ऑफलाइन अपने प्रैक्टिकल की परीक्षा दे रहे हैं इन सब पर भी करोना का खतरा मंडरा रहा है।