RO No. 12276/54

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर दुर्घटना से 2 लोग हुए गंभीर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संयंत्र के भीतर क्रेन में काम करते हुए हुक टूटने से यह घटना घटित हुई है। कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है लेकिन घटना तो वहां घटी है जो नाम आ रहा है वह इस प्रकार है।
अभी अभी SP2 में एक्सीडेंट हुआ है ओव्हर हेड क्रेन का हुक गिर गया है, जिसमे दो लोग को गम्भिर चोट की जानकारी मिली है वे हैवी इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विभाग के लोग है। बिसहत साहू और शिवकुमार नाम के है ऐसा बताया जा रहा है।अभी सेक्टर 9 ले गये है। समय शाम 7 बजे की घटना है।