भिलाई। 16 फरवरी : बसंत पंचमी के अवसर पर के एच मेमोरियल स्कूल एवं के एच वर्ल्ड स्कूल, जामुल में मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से की गई। पंडित उमाशंकर ने मंत्रोचार के साथ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और पूजा की।
पीले ड्रेसकोड में पहुंचे स्कूल की टीचर्स एवं स्टूडेंट के साथ स्कूल स्टाफ ने भी वीणा वादिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी. मंत्रोचार के साथ सभी ने हवन में भाग लिया लिया। पूजा समाप्ति पश्चात सभी को प्रसाद के रूप में फलाहार एवं खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। टीचर्स ने एक-दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर टीचर्स मनीषा सतपुते, स्वाति सिंह, ज्योति नोहाण, दीक्षा वर्मा, लेखराम साहू, मनदीप कौर, ए. संतोषी, अंजना सोनी, शुभांगी शोगांवकर, बुसरा रहमान, जसप्रीत कौर, गजेंद्र शर्मा, टी. जी. राव, विक्रांत शर्मा, संजय मिश्रा, पूजा भूयान, श्रद्धा देवांगन, हरदीप कौर, शारदा मैडम, देवकी नंदिनी, मोनिका मैडम, डीपी देशमुख, अंजना शर्मा, सोनल कौर, सलोनी तिवारी सहित स्टाफ उपस्थित था।