6 से 13 सितम्बर तक नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी
नई दिल्ली। आपको देश की राजधानी दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध चावल की ख़ुशबू और ऑरगेनिक दाल की ढेर सारी वेराईटी के साथ-साथ बारीक बुनकरी से तैयार नायब साड़ियों की ढेर सारी वेराईटी सुलभ होगी । फ़ेस्टिवल सीज़न मे कनाट प्लेस के पास , बाबा खड़ग सिंग मार्ग स्थित छत्तीसगढ़ के शबरी एमपोरीयम में , 6 से 13 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ के हथकरघा और हस्थशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
इस प्रदर्शनी में न केवल हंडलूम के उत्पाद होंगे बल्कि जंगलो में पाए जाने वाले अनेको क़िस्मों के औषधीय प्रोडक्ट भी बिक्री के लिए सुलभ होंगे। टेराकोटl से बने कप- प्लेट , थालियाँ सहित अनेको घरेलू सामान आम लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे।