दुर्ग। 14 फरवरी : अंजोरा पुलिस की तत्परता से मोबाइल चोर को चोरी के चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अंजोरा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी होरी लाल निषाद पिता रमेश निषाद उम्र 36 वर्ष साकिन रसमड़ा शीतलापारा ने 12 फरवरी को पुलिस चौकी अंजोरा जिला दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 फरवरी के सुबह 06 बजे अपने मोबाईल विवो कंपनी की कीमती 11,000 रूपये को अपने रूम में चार्जिंग में लगाकर फ्रेश होने गया था कि वापस आकर देखा कि मोबाईल वहां पर नहीं था। किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने तथा चोरी उपरांत शत प्रतिशत माल मशरूका की रिकवरी संबंधी निर्देशों के अनुपालन में चौकी प्रभारी अंजोरा सउनि देवशरण सिंह के नेतृत्व में चौकी अंजोरा के पुलिस बल के साथ घटना स्थल ग्राम रसमड़ा रवाना होकर चोरी की घटना के संबंध में संदेहियों की धर पकड़ प्रारंभ की गई और मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही गजेन्द्र ठाकुर पिता लव ठाकुर उम्र 20 वर्ष साकिन शीतलापारा रसमड़ा चौकी अंजोरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने उपरोक्त मोबाईल की चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। उक्त मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया व आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्य में चौकी प्रभारी अंजोरा सउनि
देवशरण सिंह, प्र.आर. योधा देशमुख आर. शेख आजम और बेदराम बंदे की सराहनीय भूमिका रही।