भिलाई। 01 मार्च : बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित भोले बाबा की बारात का आमंत्रण कार्ड सरोज पांडे (राज्यसभा सदस्य), प्रेम प्रकाश पांडे (पुर्व मंत्री), विजय बघेल ( सांसद दुर्ग), विक्रम उसेंडी ( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा), रमशिला साहू (पूर्व मंत्री), को दिया l
आमन्त्रण कार्ड देने वालो में बोल बम सेवा एवं कल्याण सिमिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह, कमलेश यादव, विवेक कोसल, देवेन्द्र यादव, प्रशांत कुमार, प्रमोद सिंह, अजय साहनी, राकेश चोधरी, राकेश प्रसाद,दिलीप शर्मा ,सेंगर थे।