भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू मिश्रा एवं महिला मोर्चा पदाधिकारियों के द्वारा महाशिवरात्रि के महापर्व भोलेबाबा की बारात में शहर के समस्त नागरिकों को घर घर आमंत्रित करने जा रही हैं। सनातन धर्म की आस्था को बचाने और बढ़ाने हेतु 31 जनवरी तक समस्त सदस्य महिलाये घर घर श्री राम मंदिर अयोध्या के निर्माण में समर्पण निधि हेतु अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करके राम नाम का प्रचार प्रसार करने का प्रण लिया गया। महाशिवरात्रि के पर्व को महापर्व में मनाना और इस वर्ष बाबा भोलेनाथ जी के बारात का तेरवा वर्ष है इसमें मातृशक्ति का बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है और घर-घर तक बाबा भोलेनाथ जी की बारात का कार्ड 21000 कार्ड छपे हैं वह सब जगह सब क्षेत्र के अंदर में वितरण करना हैं । दुर्ग जिला के आसपास के गांव तक संपर्क करना है इस विषय को लेकर बैठक चली l बैठक में महामंत्री सविता सोनी, उपाध्यक्ष सुशीला पाठक ,श्रीमती तारिणी शर्मा ,रेखा शर्मा, सीमा मिश्रा ,रेखा चौरसिया ,माया रानी दास ,शांति ठाकुर, शोभा, सरोज , उमा सोनी, रंजीता कौशिक, मिनी कौशिक, दलजीत कौर, मीना साहू ,मीना देवी, कमला देवी , रवि बबीता, रजविंदर कौर, रामवती ,बालोंतीन जसवाल ,आनंदा देवी, सोनू प्रसाद, सुनीता देवी, पुष्पा सिंह, बलविंदर कौर, मालती यादव, सोनागिर ,रामवती, संध्या ,रेनू तोलानी ,स्नेहल सोनी, अन्य महिलाएं सदस्य उपस्थित थे।