भिलाई। 24 मार्च : भीषण कोरोना महामारी में भी कल्याण महाविद्यालय, सेक्टर 07 में बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा फॉर्म जमा करवाने हेतु लाइन में लगने संबंधित समस्याओं को लेकर स्वच्छता अभियान टीम, भिलाई नगर के प्रमुख छत्रपाल साहू के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य आर.के. साहू को ज्ञापन सौंपा।
सामाजिक संस्था ‘स्वच्छता अभियान टीम, भिलाई नगर’ निरंतर सामाजिक सरोकार से जुड़कर स्वच्छता जन जागरण अभियान का कार्यक्रम करने के साथ-साथ जन-जन में एवं छात्र हित में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु अपनी भागीदारी प्रदान कर रही है। वर्तमान समय कोरोना महामारी के तृतीय चरण का है, जिसमें 24 मार्च को पूरे छत्तीसगढ़ का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। आज कोरोना के मरीजों की संख्या 690 पॉजिटिव मिले है एवं 04 की मौत हो चुकी है, जो मुख्यतः दुर्ग जिले की है। जिसके बावजूद इस प्रकार लाइन में लगवाकर फॉर्म जमा करवाना अत्यंत ही खतरनाक है। महाविद्यालय के 02 स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसकी पुष्टि अखबारों के माध्यम से हुई है। उसके बाद भी महाविद्यालय प्रबंधन का सुध ना लेना मौत को दावत देने के बराबर है। टीम द्वारा कल्याण महाविद्यालय, सेक्टर 7 भिलाई नगर के प्राचार्य आर.के. साहू को विषय संज्ञान में दिलाते हुए अधिक से अधिक काउंटर लगवाने, पार्ट पार्ट में छात्रों को बुलवाने या ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से फॉर्म जमा करवाने की अपील की, अन्यथा संस्था द्वारा उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होने की बात कही गई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य आर. के. साहू द्वारा आश्वस्त किया गया कि, कल से एक नई व्यवस्था प्रणाली लागू की जाएगी। जिसके चलते पार्ट पार्ट में उनके रोल नंबर के अनुसार विद्यार्थियों को बुलवाकर उनका परीक्षा फॉर्म जमा किया जावेगा। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर पालन होगा और परीक्षा फॉर्म आसानी से जमा किए जा सकेंगे। यह निर्देश महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दिए गए। इस पर मुख्य रूप से टीम के प्रमुख छत्रपाल साहू, अजय कुमार, प्रशांत मेश्राम, अनिल साहू, दीपेश राठौर आदि उपस्थित हुए।